महंगाई के खिलाफ झारखंड कांग्रेस की साइकिल यात्रा 17 जुलाई को, इस दिन पेट्रोल पंपों पर चलेगा हस्ताक्षर अभियान
28 जुलाई को राजधानी रांची में प्रदेश स्तरीय विरोध मार्च निकाला जायेगा. इसमें कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सरकार द्वारा संख्या की अनुमति प्राप्त करते हुए की विरोध मार्च किया जायेगा. यह निर्णय सोमवार को कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि पार्टी की ओर से निर्धारित आंदोलनात्मक कार्यक्रम में सभी विधायक और मंत्री भी शामिल होंगे.
Congress Cycle Rally In Jharkhand, Petrol Diesel News Jharkhand रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतों में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि के खिलाफ आंदोलनात्मक कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर ली है. इसके तहत 17 जुलाई को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर पांच किलोमीटर की साइकिल यात्रा निकाली जायेगी. 19 जुलाई को राज्य भर के सभी पेट्रोल पंपों पर हस्ताक्षर अभियान चलाये जायेंगे एवं केंद्र सरकार से मूल्य वृद्धि वापस लिए जाने की मांग की जायेगी.
28 जुलाई को राजधानी रांची में प्रदेश स्तरीय विरोध मार्च निकाला जायेगा. इसमें कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सरकार द्वारा संख्या की अनुमति प्राप्त करते हुए की विरोध मार्च किया जायेगा. यह निर्णय सोमवार को कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि पार्टी की ओर से निर्धारित आंदोलनात्मक कार्यक्रम में सभी विधायक और मंत्री भी शामिल होंगे.
जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर तक महंगाई के मुद्दे को ले जायेंगे. संचालन केशव महतो कमलेश ने किया. बैठक में राजेश ठाकुर, संजय लाल पासवान, मानस सिन्हा, रमा खलखो, आलोक दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, राजेश गुप्ता, अशोक चौधरी, भीम कुमार, डॉ तौसीफ, अमूल्य नीरज खलखो, शहजादा अनवर, सुल्तान अहमद, राजीव रंजन प्रसाद, गुंजन सिंह, मदन मोहन शर्मा, प्रदीप तुलस्यान, रविंद्र सिंह, केदार पासवान, सतीश पाल मुंजिनी, सलीम खान, जय शंकर पाठक,अमरेंद्र सिंह, कुमार राजा, विनय सिन्हा दीपू, शशि भूषण राय, सुरेंद्र सिंह, निरंजन पासवान,गजेंद्र सिंह, जितेंद्र त्रिवेदी, अजय सिंह, बबलू शुक्ला, जगदीश साहू, प्रभात कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.