मतदानकर्मी दायित्वों का करें निर्वहन: डीसी

अफसरों के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 8:53 PM

खूंटी. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव को लेकर इवीएम संचालन को लेकर शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने मतदान के पूर्व इवीएम की कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व वीवीपीएट के संचालन के संबंध में जानकारी दी. वहीं सिलिंग प्रक्रिया को भी समझाया गया. प्रशिक्षण के दौरान सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने इवीएम संचालन का अभ्यास भी किया. उपायुक्त ने कहा कि मतदान केंद्र की व्यवस्था की जिम्मेदारी सेक्टर ऑफिसर की है. हर प्रक्रिया की जानकारी सेक्टर ऑफिसर रखें, सभी जानकारी को आत्मसात करें. किसी भी प्रकार की कठिनाई चुनाव के वक्त नहीं हो. प्रशिक्षण की प्रक्रिया पर बल देते हुए बताया गया कि जितनी गहनता से सेक्टर ऑफिसर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, अपने दायित्वों का ग्राउंड में उतनी सुगमता से निर्वहन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि इवीएम संचालन संबंधी कोई भी शंका हो तो मास्टर ट्रेनर से बार-बार पूछें. साथ ही जारी गाइडलाइन के अनुरूप सभी कार्यों का उचित संचालन सुनिश्चित करें. मौके पर प्रशिक्षण में परियोजना निदेशक आटीडीए आलोक शिकारी कच्छप सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version