12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमाड़ के 137 बूथों पर पहुंचे मतदानकर्मी

प्रखंड क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को मतदानकर्मियों को डिस्पैच किया गया. मतदानकर्मी अपने-अपने बूथों में रूकेंगे.

प्रतिनिधि, तमाड़ प्रखंड क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को मतदानकर्मियों को डिस्पैच किया गया. मतदानकर्मी अपने-अपने बूथों में रूकेंगे. सोमवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. मतदान शुरू होने से पूर्व मॉक पॉल किया जायेगा. बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी संतोष प्रजापति ने सभी मतदान कर्मियों का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने निर्भीक होकर निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके मतदान कराने का निर्देश दिया है. बीडीओ ने बताया कि चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उम्मीद है कि मतदान प्रतिशत बढ़ेगा. कहा कि मतदान को बाधित करने का प्रयास करनेवाले असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर भी नजर रहेगी. कहा कि चुनाव बाधित करने के प्रयास को विफल करने का निर्देश दिया गया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी निगरानी रखी जा रही है. सभी मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की सुविधा रहेगी. जहां मतदान केंद्र और बाहर की रिकॉर्डिंग की जायेगी. वहीं कंट्रोल रूम से निगरानी भी रखी जायेगी. सीडीपीओ कुमारी प्रभावती ने कहा की मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. उनके लिए व्हील चेयर रखी गयी है. वहीं रैंप भी बनाया गया है. जो मतदाता देख नहीं सकते हैं, उनके लिए भी अलग से व्यवस्था रहेगी. उनके साथ एक व्यक्ति को मतदान केंद्र तक जाने की सुविधा दी जायेगी. वहीं ब्रेल पोस्टल की भी व्यवस्था की गयी है. तमाड़ प्रखंड क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 96,957 है. इनमें पुरुष मतदाता 48,626 और महिला मतदाता 48,331 है. वहीं कुल 137 बूथों पर मतदान किया जायेगा. प्रखंड क्षेत्र में कुल 15 कलस्टर व 17 सेक्टर बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें