इवीएम लेकर बुंडू के बूथों पर पहुंचे मतदान कर्मी

खूंटी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बुंडू अनुमंडल के चुनावकर्मी कड़ी सुरक्षा के बीच इवीएम व वीवीपैट लेकर शाम में निर्धारित बूथों पर पहुंच गये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 9:22 PM

प्रतिनिधि, बुंडू खूंटी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बुंडू अनुमंडल के चुनावकर्मी कड़ी सुरक्षा के बीच इवीएम व वीवीपैट लेकर शाम में निर्धारित बूथों पर पहुंच गये. मतदान व सुरक्षा कर्मियों को बूथों पर ही रात्रि विश्राम के लिए प्रखंड के बीएलओ व साक्षरता कर्मियों ने व्यवस्था की. प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय एदेलहातू बुंडू मतदान केंद्र संख्या 25 और 26, राजेंद्र आश्रम कन्या मध्य विद्यालय बुंडू मतदान केंद्र संख्या 72, 73, 74, 75 मतदान कर्मी सुरक्षा कर्मियों के साथ शाम पांच बजे पहुंच गये हैं. अनुमंडल पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी मोहनलाल मरांडी ने बताया जोनल दंडाधिकारी और सेक्टर दंडाधिकारी की देखरेख में सभी मतदान केद्रों पर मतदान कर्मियों को पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल की निगरानी में पहुंचाया गया है. सोमवार को सुबह सात बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. श्री मरांडी ने तमाम विधानसभा क्षेत्र की सभी मतदाताओं से सुबह से ही मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण ढंग से वोट करने की अपील की. उन्होंने अशांति फैलाने वाले और असामाजिक तत्वों को निबटाने के लिए पुलिस प्रशासन को सक्रिय रहने को कहा है. कहा कि मतदान केंद्र में किसी तरह की गड़बड़ी, इवीएम मशीन में गड़बड़ी होने पर शिकायत कर सकते हैं. कहा कि जोनल दंडाधिकारी सेक्टर अफसर और ऑब्जर्वर कार्रवाई के लिए तैनात रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version