ओके :::: मतदान केंद्रों में पहुंचे मतदानकर्मी

प्रखंड के 16 पंचायतों के 78 बूथों पर 66750 मतदाता आज करेंगे वोट

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 10:13 PM
an image

खिजरी विधानसभा सीट का चुनाव

प्रखंड के 16 पंचायतों के 78 बूथों पर 66750 मतदाता आज करेंगे वोट

प्रखंड क्षेत्र में लगभग 700 मतदानकर्मियों को लगाया गया

प्रखंड में कुल 21 पंचायतों में 109 बूथ बनाये गये हैं

प्रतिनिधि, अनगड़ा

खिजरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चुनाव को लेकर अनगड़ा प्रखंड के सभी 109 मतदान केंद्रों पर बुधवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा. प्रखंड में सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों व बनाये गये पांच कलस्टरों में पहुंचाया गया. प्रखंड क्षेत्र में लगभग 700 मतदानकर्मियों को लगाया गया है. इन सभी कर्मियों के बीच सुबह से इवीएम व वीवीपैट सहित आवश्यक सामग्री का वितरण जिला कंट्रोल रूम परिसर में किया गया. प्रखंड के कुल 88521 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर खिजरी व सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे. प्रखंड में कुल 21 पंचायतों में 109 बूथ हैं. इसमें खिजरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अनगड़ा प्रखंड के 16 पंचायतों के 78 बूथों में 66750 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रखंड में महिला वोटर 33871 व पुरुष वोटर 32879 हैं. वहीं सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में पांच पंचायत के कुल 31 बूथ हैं. इसमें 21771 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें महिला वोटर 11055 व पुरुष वोटर 10715 हैं. बीडीओ जयपाल सोय, सीओ राजू कमल व थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version