ओके ::::::::: मतदानकर्मी इवीएम लेकर पहुंचे कलस्टर

प्रखंड के 89 बूथों पर बुधवार को कुल 75647 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 10:17 PM

फोटो -1 चकला मतदान केंद्र पर पहुंची पोलिंग टीम के साथ ड्रोन कैमरा चेक कराते थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी.

2. मॉडल बूथ संख्या 47 व 48 में मोबाइल की लाइट में तैयारी करते मतदान कर्मी.

ओरमांझी.

खिजरी विधानसभा चुनाव को लेकर ओरमांझी प्रखंड में निष्पक्ष मतदान की सभी तैयारी पूरी कर लिया है. प्रखंड के 89 बूथों पर बुधवार को कुल 75647 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से पुरुष मतदाता 37426, महिला मतदाता 38221 शामिल हैं. बूथ नंबर 34 को क्रिटिकल श्रेणी में रखा गया है. वहीं सीसीटीवी की निगरानी में सुबह सात बजे से संध्या पांच बजे तक मतदान होगा. सुरक्षा बल व मतदान कर्मी मतदान केंद्रों पर पहुंच गये हैं. साथ ही छह कलस्टर और 15 सेक्टर में मतदान कर्मी चुनाव को लेकर सभी कलस्टरों में पीठासीन अधिकारी, पोलिंग पार्टी की टीम पहुंच चुकी है. प्रखंड के मॉडल बूथ राज्य संपोषित उच्च विद्यालय दड़दाग बूथ 47 व 48 को बनाया गया है. जहां अत्याधुनिक व्यवस्था की गयी है. सिल्ली डीएसपी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सीओ उज्ज्वल सोरेन व बीडीओ कामेश्वर बेदिया, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने विभिन्न कलस्टरों व बूथों का निरीक्षण किया .

लाइट नहीं रहने से परेशानी :

मॉडल बूथ संख्या 47 व 48 में इमरजेंसी लाइट नहीं रहने के कारण मतदान कर्मियों को मोबाइल के लाइट में चुनाव संबंधी कार्यों का निष्पादन करते मंगलवार की शाम 6.30 बजे देखा गया. बिजली नहीं रहने के कारण मतदानकर्मियों को काफी परेशानी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version