झारखंड के इन 6 जिलों में प्रदूषण का बड़ा कारण ट्रांसपोर्ट, जानें सभी की स्थिति

दुमका, पाकुड़, चाईबासा, साहिबगंज और हजारीबाग में प्रदूषण का बड़ा कारण परिवहन है. इसमें वैसे स्थानों का चयन किया गया, जो एयरशेड एरिया (खनन प्रभावित क्षेत्र) हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2023 6:36 AM

राज्य प्रदूषण बोर्ड के सहयोग से संस्था सी-स्टेप ने झारखंड के छह शहरों के प्रदूषण की स्थिति पर एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें वैसे शहरों को चुना गया है, जहां खनन और परिवहन का काम होता है. संस्था ने दुमका, पाकुड़, चाईबासा, साहिबगंज, रामगढ़ और हजारीबाग की रिपोर्ट जारी की है. इन शहरों में प्रति वर्ष निकलने वाले पीएम-10, पीएम-2.5, नाइट्रोजन ऑक्साइड (एनओटू) और सल्फर डाइऑक्साइड (एसओटू) की मात्रा को शामिल किया है.

इसमें पाया गया है कि दुमका, पाकुड़, चाईबासा, साहिबगंज और हजारीबाग में प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण परिवहन है. इसमें वैसे स्थानों का चयन किया गया है, जो एयरशेड एरिया (खनन प्रभावित क्षेत्र) हैं. इसके अतिरिक्त इन इलाकों के शहरों की रिपोर्ट का भी संकलन किया गया है. इसका विस्तृत विश्लेषण भी किया गया है. रामगढ़ को छोड़ अन्य जिलों में प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण परिवहन है.

रामगढ़ में आ रहा हर साल 14 हजार टन से अधिक पीएम-10 :

रामगढ़ के प्रदूषण प्रभावित इलाकों में हर साल 14 हजार टन से अधिक पीएम-10 आ रहा है. यह हवा में पाये जानेवाला एक कण है. इसी तरह हजारीबाग में भी 2500 के करीब पीएम 10 हर साल वातावरण में आ रहा है. इसकी तुलना में दुमका में 519 टन के आसपास ही पीएम 10 वातावरण में आ रहा है.

रामगढ़ और हजारीबाग में भी 7000 टन के नाइट्रोजन भी वातावरण में आ रहा है. इसकी तुलना में शहर में कुल प्रदूषण की मात्रा काफी कम है. रामगढ़ जैसे इलाके में अगर प्रदूषण वाले स्थानों पर प्रति वर्ष चार हजार टन से अधिक, जबकि शहर में 1400 टन के आसपास ही प्रति वर्ष पीएम-2.5 निकल रहा है.

हजारीबाग जैसे शहर में चार लाख से अधिक वाहन :

सर्वे में पाया गया है कि हजारीबाग जैसे शहर में चार लाख से अधिक वाहन हैं. यह प्रदूषण का बड़ा कारण हैं. दुमका में 1.5 लाख और रामगढ़ जैसे छोटे शहर में 1.25 लाख से अधिक वाहन हैं. इसी तरह साहिबगंज में 80 हजार से ऊपर और पाकुड़ में 45 हजार से अधिक वाहन हैं. इन वाहनों से भी प्रदूषण निकलते हैं.

सर्वे के लिए उन शहरों को चुना गया है, जहां सबसे ज्यादा होता है खनन और परिवहन

हजारीबाग

कारक शेड शहरी

एयर एरिया

पीएम 10 2583 533

पीएम 2.5 1245 283

एसओ 2 699 2133

एनओ 2 7000 15

(टन प्रति वर्ष)

रामगढ़

कारक शेड शहरी

एयर एरिया

पीएम 10 14426 1424

पीएम 2.5 4192 801

एसओ 2 17087 1041

एनओ 2 13778 396

(टन प्रति वर्ष)

दुमका

कारक शेड शहरी

एयर एरिया

पीएम 10 519 241

पीएम 2.5 281 137

एसओ 2 11 08

एनओ 2 1178 499

(टन प्रति वर्ष)

पाकुड़

कारक शेड शहरी

एयर एरिया

पीएम 10 876 117

पीएम 2.5 392 71

एसओ 2 74 10

एनओ 2 927 317

(टन प्रति वर्ष)

चाईबासा

कारक शेड शहरी

एयर एरिया

पीएम 10 654 334

पीएम 2.5 383 206

एसओ 2 31 02

एनओ 2 1876 1039

(टन प्रति वर्ष)

साहिबगंज

कारक शेड शहरी

एयर एरिया

पीएम 10 607 158

पीएम 2.5 286 81

एसओ 2 44 03

एनओ 2 684 336

(टन प्रति वर्ष)

प्रदूषण से प्रमुख कारण

कारण प्रतिशत में

ट्रांसपोर्ट 59.2

ओपेन बर्निंग 10.2

घरेलू 4.4

रोड डस्ट 25.6

Next Article

Exit mobile version