39.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: पॉलिटेक्निक के छात्र ने किया रैगिंग का विरोध, सीनियर छात्रों की पिटाई से जूनियर की मौत

Ranchi News : यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र राजा पासवान की सीनियर छात्रों ने पिटाई के कारण जान चली गई. राजा पासवान ने रैगिंग का विरोध किया जिसके बाद 15 छात्रों ने उसकी पिटाई की और उसकी जान चली गई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Ranchi News : यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा में सीनियर छात्रों की पिटाई से घायल डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष के छात्र राजा कुमार पासवान (19 वर्ष) की मौत शुक्रवार की शाम चार बजे रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी. वह हॉस्टल नंबर-2 में रहता था. उसके पिता चंदन पासवान कोकर, खोरहाटोली में सपरिवार घर बना कर रहते हैं.

परिजन शव लेकर पहुंचे कॉलेज, कार्रवाई की मांग पर अड़े

मृत पुत्र राजा का शव लेकर चंदन पासवान व परिवार के अन्य सदस्य शनिवार की सुबह यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा पहुंचे. उन्होंने कॉलेज प्रबंधन से पुत्र की हत्या में शामिल छात्रों व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर पहुंची बीआइटी पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर सीनियर छात्रों व गार्ड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.

सीनियर छात्र का एक छात्रा की फोटो लेने पर बढ़ा मामला

मृतक के पिता के बयान के अनुसार, 14 नवंबर को पॉलिटेक्निक कैंपस में नये विद्यार्थियों का स्वागत के लिए फ्रेशर्स डे का आयोजन किया गया था. यह कार्यक्रम शाम पांच बजे शुरू हुआ और लगभग दो घंटे तक चला. इसी बीच सीनियर ग्रुप का छात्र एक छात्रा का मोबाइल से फोटो खींच रहा था. इसका राजा ने विरोध किया, तो उसके साथ रैगिंग की जाने लगी.

15 लड़को ने मिलकर पीटा राजा पासवान को, गर्दन की टूटी हड्डी

रैगिंग का विरोध करने को लेकर मारपीट हुई. इसके बाद सीनियर छात्रों के गुट के करीब 15 लड़कों ने राजा की पिटाई की. इससे उसका कान का पर्दा फट गया और गर्दन की हड्डी टूट गयी. सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आयी. उसकी स्थिति गंभीर होने की सूचना मिलने पर उसके पिता चंदन पासवान यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा पहुंचे और गुरुवार की रात ही राजा को लेकर कोकर खोरहाटोली स्थित घर ले गये.

होश नहीं आने पर किया गया रांची रिम्स रेफर

15 नवंबर की सुबह जब राजा को होश नहीं आया, तो उसे रांची सदर अस्पताल ले गये. वहां प्रारंभिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम उसकी मौत हो गयी. रिम्स में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम के बाद परिजनाें को शव सौंप दिया गया. राजा चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था. उसके पिता ठेला पर नाश्ता बेच परिवार का भरण पोषण करते हैं. राजा शेखपुरा का रहनेवाला था.

प्रबंधन ने 15 छात्रों को किया निलंबित

यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा के प्रबंधन ने घटना के आरोपी 15 छात्रों को निलंबित कर दिया है. इनमें से एक हॉस्टल नंबर एक का छात्र है, जबकि शेष 14 छात्र हॉस्टल नंबर-2 में रहते हैं.

कॉलेज प्रशासन ने क्या कहा ?

यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के निदेशक डॉ विनय शर्मा ने कहा कि घटना में शामिल 15 आरोपी छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया गया है. छात्रों को उनके परिजनों के साथ संस्थान में आने को कहा गया है. जांच में पुलिस को सहयोग किया जा रहा है.

Also Read: Jharkhand Chunav: दूसरे चरण के लिए कल थमेगा चुनाव प्रचार, प्रत्याशी नहीं कर पाएंगे अपील वाले मैसेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel