रांची. ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की अचला एकादशी का व्रत सोमवार को श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में मनाया गया. द्वादशी तिथि में थोड़ी देर के लिए एकादशी तिथि मिलने के कारण सोमवार को एकादशी का व्रत किया गया. द्वादशी युक्त एकादशी का व्रत ही उत्तम माना जाता है. इस अवसर पर षोडशोपचार पूर्वक श्रुति और आगम में बतायी गयी विधि के अनुसार तिरु आराधना की गयी. नक्षत्र, कुंभ और धृत से महाआरती की गयी. भोग लगाया गया. इस अवसर पर अर्चक सत्यनारायण गौतम, गोपेश आचार्य, नारायण दास, रामअवतार नारसरिया, घनश्याम दास शर्मा, प्रदीप नारसरिया, अनूप अग्रवाल, रंजन सिंह, सीता देवी, विमला देवी, सुशील गाड़ोदिया, प्रभाष मित्तल, शंभूनाथ पोद्दार, विमल मिश्र आदि मौजूद थे.
श्री सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ आज
इधर, हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में मंगलवार को श्री सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ शाम 4:30 बजे होगा. इस अवसर पर मनीष जायसवाल और ओम शर्मा पाठ करायेंगे. फल प्रसाद राजेश जायसवाल, गिरी गोला सेवा मुकेश मित्तल, चना प्रसाद सेवा श्रवण ढंढानिया और केशरिया पेड़ा सेवा पुष्पा देवी पोद्दार की ओर से दी जायेगी. सुनील मोदी, आशा मोदी, बलराम मोदी और शिखा मोदी अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित करेंगे. महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया और अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने सभी भक्तों से हिस्सा लेने का आग्रह किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है