18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: पूजा सिंघल और विष्णु अग्रवाल को जल्द भेजा जा सकता है जेल

ईडी की ओर से पूजा सिंघल की हेल्थ रिपोर्ट मांगी गयी था. रिम्स ने जांच कर रिपोर्ट इडी को भेज दी है. सूत्रों ने बताया कि विष्णु अग्रवाल के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी भी इडी ने मांगी है.

रांची : निलंबित आइएएस पूजा सिंघल और कारोबारी विष्णु अग्रवाल को जल्द ही रिम्स से बिरसा मुंडा कारागार भेजा जा सकता है. सूत्रों के अनुसार, पूजा सिंघल का मेडिकल बोर्ड मंगलवार को कराया गया, जिसमें डॉक्टरों ने उन्हें स्वस्थ पाया. अब एक से दो दिन में विष्णु अग्रवाल का मेडिकल बोर्ड होगा. इसमें उनके स्वास्थ्य का रिव्यू किया जायेगा. विष्णु अग्रवाल के मेडिकल रिव्यू से पहले सर्जरी विभाग के डॉक्टरों की सलाह पर कुछ आवश्यक जांच भी करायी जा सकती है. इसके बाद बोर्ड की बैठक होगी. इसमें सबकुछ ठीक होने पर उन्हें भी रिम्स से छुट्टी दी जायेगी. गौरतलब है कि ईडी की ओर से पूजा सिंघल की हेल्थ रिपोर्ट मांगी गयी था. रिम्स ने जांच कर रिपोर्ट इडी को भेज दी है. सूत्रों ने बताया कि विष्णु अग्रवाल के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी भी इडी ने मांगी है. इसलिए प्रबंधन उनका बोर्ड गठित करने की तैयारी कर रहा है.

किडनी व अन्य अंगों के प्रत्यारोपण पर चर्चा

रिम्स में बुधवार को अंग प्रत्यारोपण को लेकर निदेशक राजीव कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (सोटो) की बैठक हुई. इस दौरान किडनी समेत अन्य अंगों के प्रत्यारोपण पर विचार किया गया. सोटो के नोडल पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन ने प्रत्यारोपण शुरू करने से पहले की आवश्यक प्रक्रिया के बारे में सभी विभागों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि सरकार से रिम्स को समय पूर्व ब्रेन डेड घोषणा की अनुमति मिली है. ऐसे में रिम्स की जिम्मेदारी बढ़ गयी है. शीघ्र ही इसको लेकर कार्य योजना बनायी जायेगी और सभी विभागों को भेजा जायेगा. बैठक में न्यूरोसर्जरी विभाग से डॉ सीबी सहाय, क्रिटिकल केयर से डॉ प्रदीप भट्टाचार्य, सीटीवीएस से डॉ विनीत महाजन, एनेस्थिसिया से डॉ लाधू लकड़ा, टीबी एंड चेस्ट से डॉ ब्रजेश मिश्र, नेत्र विभाग से डॉ सुनील कुमार, प्लास्टिक सर्जरी से डॉ विक्रांत और नेफ्रोलॉजी से डॉ प्रज्ञा पंत मौजूद थे.

डॉ डीके सिन्हा बने प्लास्टिक सर्जरी के विभागाध्यक्ष

रांची: सर्जरी विभाग में डॉ डीके सिन्हा को अपने कार्य के अतिरिक्त प्लास्टिक सर्जरी विभाग का अध्यक्ष नामित किया गया है. इससे संबंधित आदेश रिम्स निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने जारी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें