11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा सिंघल केस में ईडी ने गवाही दर्ज करायी, 11 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

गवाही पूरी होने के बाद बचाव पक्ष की ओर से गवाह का प्रति परीक्षण किया गया, जो पूरा नहीं हो सका. जिसके बाद में अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 11 दिसंबर निर्धारित की है.

रांची : निलंबित आइएएस पूजा सिंघल से जुड़े मामले में बुधवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में ईडी ने गवाही दर्ज करायी. बुधवार को खूंटी जिले के तत्कालीन नजारत डीसी अभय नंदन अंबष्ठ की गवाही दर्ज की गयी. पूजा सिंघल जब खूंटी की डीसी थी, तो उन दिनों इडी के गवाह वहां के नजारत डीसी के पद पदस्थापित थे. ईडी की ओर से प्रस्तुत गवाह ने मनरेगा घोटाले से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की योजना में दिये गये अग्रिम भुगतान से मिलने वाले कमिशन का हिस्सा पूजा सिंघल तक भी पहुंचता था. गवाही पूरी होने के बाद बचाव पक्ष की ओर से गवाह का प्रति परीक्षण किया गया, जो पूरा नहीं हो सका. जिसके बाद में अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 11 दिसंबर निर्धारित की है.

आरोपियों की वीसी के माध्यम से पेशी हुई : 

सुनवाई के दौरान पूजा सिंघल समेत जेल में बंद अन्य आरोपियों की वीसी के माध्यम से पेशी हुई. पूजा सिंघल 25 मई 2022 से जेल में है. ईडी मामले में अब तक पूजा सिंघल के खिलाफ छह गवाहों को प्रस्तुत कर चुकी है. ईडी ने पूजा सिंघल के मामले में अब तक श्रीराम ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर, पल्स बिल्डिंग बनानेवाले ठेकेदार अक्षत कटियार, गौतम राय, सुजीत कुमार एवं बिल्डर(पंचवटी) आलोक सरावगी की गवाही दर्ज करायी है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूजा सिंघल, बर्खास्त कनीय अभियंता राम बिनोद प्रसाद सिन्हा, कार्यपालक अभियंता शशि प्रकाश जेल में रहते ट्रायल फेस कर रहे हैं. जबकि पूजा के पति अभिषेक झा को अग्रिम राहत एवं सीए सुमन कुमार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है.

Also Read: ईडी ने पूजा सिंघल की हेल्थ रिपोर्ट मांगी तो रिम्स ने की मेडिकल बोर्ड की बैठक, जांच एजेंसी को दी ये जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें