Pooja Singhal Case: ED ने रिज्वाइंडर जमा करने का मांगा समय, पूजा सिंघल मामले में सुनवाई अब 12 जुलाई को

झारखंड कैडर की अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. जहां ईडी ने अदालत से रिज्वाइंडर जमा करने का समय मांगा. मांग पर विचार करते हुए अदालत ने रिज्वाइंडर जमा करने का समय मदेते हुए अगलती तारीख मुकर्रर की. ईडी की विशेष अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 12 जुलाई की तारीख तय की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2022 2:27 PM

IAS Pooja Singhal Case: भारतीय प्रशासनिक सेवा की झारखंड कैडर की अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. जमानत याचिका को लेकर आज हुई सुनवाई में ईडी की विशेष अदालत सुनवाई हुई. जहां ईडी ने अदालत से रिज्वाइंडर जमा करने का समय मांगा. मांग पर विचार करते हुए अदालत ने रिज्वाइंडर जमा करने का समय मदेते हुए अगलती तारीख मुकर्रर की. ईडी की विशेष अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 12 जुलाई की तारीख तय की है.

28 जून को हो चुकी है सुनवाई

बताते चलें कि भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित हैं. फिलहाल जेल में है. इन्होंने अपनी जमानत के लिए याचिका दाखित की थी. सुनवाई के लिए अगली तारीख 12 जुलाई तय की गई है. बताते चलें कि पहले 28 जून को निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की जमानत पर सुनवाई हुई थी. ईडी की विशेष अदालत ने जमानत नहीं दी थी. आइएएस पूजा सिंघल ने खराब तबीयत का हवाला देते हुए जमानत की मांग थी.

क्या है मामला

ईडी ने मनरेगा घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 6 मई को झारखंड में पूजा सिंघल के 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसमें 19.31 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई. इस मामले में पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार को रिमांड पर लिया गया था. जिसमें उन्होंने कुछ भी बताने से शुरूआत में इनकार कर दिया. बाद में इस मामले में आरोपी पूजा सिंघल को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया लेकिन वो इन पैसों के बारे में सही जानकारी देने में असमर्थ रही. जिसके बाद उन्हें भी रिमांड पर लिया गया. बता दें इस मामले में झारखंड की हेमंत सरकार ने पूजा सिंघल को निलंबित कर दिया है.

2008 से 2011 के बीच का है मामला

बता दें कि ये मामला वर्ष 2008 से 2011 के बीच का है. जिसमें मनरेगा कोष में 18 करोड़ रुपये से अधिक के कथित गबन मामले में ये कार्रवाई की गयी. इसी के तहत 6 मई को खान एवं भूविज्ञान विभाग की सचिव के साथ-साथ झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड (JSMDC) की प्रबंध निदेशक पूजा सिंघल के रांची आवास सहित अन्य ठिकानों पर ईडी की टीम ने एक साथ छापेमारी की थी.

Next Article

Exit mobile version