रांची: प्रेम प्रकाश यानी पीपी अपने राजनीतिक और प्रशासनिक संबंधों से जुड़े सवालों का जवाब देने में आनाकानी कर रहे हैं. उससे शुक्रवार को तीसरे दिन भी पूछताछ जारी रही. शुक्रवार को भी वह दिन के करीब 10.15 बजे इडी कार्यालय पहुंचे. मीडियाकर्मियों से बचने के लिए वह कार से उतरने के बाद दौड़ कर इडी कार्यालय के अंदर घुस गये. इडी कार्यालय पहुंचने के लिए उन्होंने जिस कार का इस्तेमाल किया, वह मेसर्स हर्बल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की बतायी जाती है.
शुक्रवार को प्रेम प्रकाश के पहुंचने के बाद कुछ फाइलें लेकर इडी के अधिकारी कार्यालय पहुंचे. इसके बाद उनसे पूछताछ शुरू हुई. पूछताछ के पहले चरण में उन्होंने अपनी व्यापारिक गतिविधियों और पारिवारिक संपत्तियों से संबंधित सवालों के जवाब दिये. इसके बाद उससे उनके राजनीतिक और प्रशासनिक संबंधों के सिलसिले में पूछताछ शुरू हुई. पहले तो उन्होंने इन सवालों का जवाब देने में आनाकानी की. फिर बाद में भी उन्होंने इससे जुड़े सवालों का सही-सही जवाब नहीं दिया.
Also Read: IAS Pooja Singhal Case: प्रेम प्रकाश से Ed ने की पूछताछ, इन जिलों के अफसरों से भी हुए सवाल जवाब
मालूम हो कि इडी ने बुधवार की रात प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर छापा मारा था. छापेमारी के थोड़ी देर बाद वह इडी कार्यालय पहुंचे थे. बुधवार को उनसे देर रात तक पूछताछ हुई. गुरुवार से वह रोज पूछताछ के लिए इडी कार्यालय में हाजिर हो रहे हैं.
Posted By: Sameer Oraon