Loading election data...

झारखंड की IAS पूजा सिंघल व सीए सुमन कुमार की रिमांड आज हो रही पूरी, जानें कैसी है इनकी तबीयत

निलंबित अधिकारी पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार की आज रिमांड की अवधि पूरी होगी, जिसके बाद आज दोनों की पेशी अदालत में होगी. इसके साथ ही साथ 3 जिलों के खनन अधिकारियों के साथ भी ईडी की टीम पूछताछ करेगी

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2022 11:01 AM

रांची: मनरेगा घोटाले में गिरफ्तार पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार की रिमांड आज पूरी हो रही है, जिसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. ईडी की टीम की कोशिश होगी कि रिमांड की अवधि को बढ़ाई जाए. इस केस में ईडी की जांच अब खनन विभाग की तरफ भी धीरे धीरे बढ़ने लगी है. इसी के तहत आज राज्य के 3 जिले पलामू, साहिबगंज और दुमका के खनन अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी. इधर आज फिर से डॉक्टरों ने दोनों के स्वास्थ्य की जांच की, जिसमें पूजा सिंघल की बीपी 90/70 और सुमन कुमार का 130/90 है.

आपको बता दें कि जांच में ईडी की टीम सियासी तारों को भी टटोलने में लगी है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच अब राजनीतिक गलियारों में भी पहुंच गयी है. कल ही जेएमएम के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल से लंबी पूछताछ चली. उन पर दर्जनों शेल कंपनियां चलाने का आरोप पहले से ही लगता रहा है. केजरीवाल ने सबका ठिकाना कोलकाता बनाया है़

Also Read: मनी लाउंड्रिंग मामले में रवि केजरीवाल से ईडी ने की पूछताछ, कई शेल कंपनियों को चलाने का लगते रहा है आरोप

इससे पहले ईडी ने पूजा सिंघल को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था, जहां वो आय के उनके पास बरामद पैसों के बारे में सही जानकारी नहीं दी थी. आखिरकार लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. झारखंड की हेमंत सरकार ने भी तुरंत बाद उनके पद से बर्खास्त कर दिया था.

वहीं सीए सुमन कुमार ने ईडी को पूछताछ में बताया था कि उनके पास से जब्त पैसा उनकी क्लाइंट का भी है. लेकिन उन्होंने उस क्लाइंट का नाम बताने से इनकार कर दिया था इसके पीछे की वजह उन्होंने जान का खतरा बताया था. हालांकि बाद में उन्होंने पूजा सि‍ंघल का भी नाम लिया था.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version