Money Laundering Case: फिर बिगड़ी पूजा सिंघल की तबीयत, रिम्स में हुई भर्ती
न्यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र प्रसाद ने पूजा सिंघल की जांच की. शाम 7:19 बजे उन्हें पेइंग वार्ड में भर्ती किया गया. बुधवार को मेडिकल बोर्ड गठित कर उनकी जांच की जायेगी
मनरेगा व माइनिंग घोटाला से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले की आरोपी निलंबित आइएएस पूजा सिंघल केंद्रीय कारा होटवार में बंद हैं. मंगलवार शाम पांच बजे उनकी तबीयत बिगड़ गयी. उन्होंने सांस लेने में तकलीफ, चक्कर आने और स्त्री रोग संबंधी शिकायत की थी. थोड़ी देर के लिए वह बेहोश भी हो गयी थीं. इसके बाद जेल प्रबंधन ने उन्हें इलाज के लिए रिम्स भेजा.
शाम करीब छह बजे के उन्हें ट्रॉमा सेंटर स्थित सेंट्रल इमरजेंसी में लाया गया. यहां उनका इलाज शुरू किया गया और विभिन्न प्रकार की जांच करायी गयी. न्यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र प्रसाद ने उनकी जांच की. शाम 7:19 बजे उन्हें पेइंग वार्ड में भर्ती किया गया. बुधवार को मेडिकल बोर्ड गठित कर उनकी जांच की जायेगी. पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त होने के बाद पूजा सिंघल ने इडी कोर्ट में सरेंडर किया था.