Pooja Singhal Health Update: ईडी के सवालों में उलझी निलंबित IAS पूजा सिंघल की अब कैसी है तबीयत
डॉक्टरों की टीम ने आज फिर से निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की स्वास्थ्य जांच की. जिसमें सब कुछ सामान्य है. वहीं सीए सुमन कुमार का भी बीपी और शुगर लेवल सामान्य है.
Pooja Singhal Health Update रांची: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की आज फिर से डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य जांच की. जिसमें सब कुछ सामान्य है, जबकि उनकी बीपी 116/80 है. डॉक्टर लक्ष्मीकांत ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. हालांकि हार्ट बीट थोड़ा बढ़ा हुआ है. वहीं सीए सुमन कुमार की भी आज फिर से स्वास्थ्य जांच की गयी, जिसमें उनका बीपी और शुगर लेवल सामान्य पाया गया है.
बता दें कि पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद से ही उनकी टेंशन बढ़ी हुई है और चेहरे की रौनक गायब है. फिलहाल वो ईडी की रिमांड पर है और अधिकारी उनसे लगातार तीखे सवाल पूछ रहे हैं. वहीं झारखंड की हेमंत सरकार ने भी उसे निलंबित कर दिया है.
Also Read: Pooja Singhal Health Update: ईडी के सवालों से निलंबित IAS पूजा सिंघल की बढ़ी टेंशन, डॉक्टर ने दी ये सलाह
कल भी हुई थी स्वास्थ्य की जांच
ज्ञात हो कि आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की कल भी स्वास्थ्य की जांच की गयी थी, जिसमें उनकी जांच रिपोर्ट समान्य मिली थी. सदर अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें योगा करने की सलाह दी थी. बता दें कि डॉक्टरों ने ये साफ कर दिया कि अभी उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं है.
रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही ईडी
आपको बता दें कि ईडी की छापामारी में रांची के सीए सुमन कुमार के पास से 19.31 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने सुमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. बाद में आईएएस पूजा सिंघल को इस मामले में समन भेजा गया था जिसमें लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
रिपोर्ट : राजेश झा