पूजा सिंघल व सीए सुमन कुमार ने जब्त दस्तावेज का किया अवलोकन
पूजा सिंघल ने जब्त दस्तावेज दिखाने का किया था आग्रह
रांची. मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी निलंबित आइएएस पूजा सिंघल व सीए सुमन कुमार ने मंगलवार को इडी द्वारा जब्त किये गये दस्तावेज का अवलोकन पीएमएलए के कोर्ट रूम में बैठकर किया. इस दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण बिंदुओं को नोट किया. इडी की ओर से दो बैग दस्तावेज कोर्ट में जमा किया गया था. पूजा सिंघल को उन दस्तावेज को दिखाने के लिए जेल से कोर्ट लाया गया. मनी लाउंड्रिंग के आरोप में पूजा सिंघल 25 मई 2022 से जेल में बंद है. पूजा सिंघल ने वैसे जब्त दस्तावेज को दिखाने का आग्रह अदालत से किया था, जो इडी की चार्जशीट व उपलब्ध कराये गये पुलिस पेपर में नहीं दर्शाये गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है