रिम्स में ही पूजा सिंघल का इलाज चलेगा, जेल प्रशासन ने भेजा पत्र
पेइंग वार्ड में भर्ती पूजा सिंघल का इलाज फिलहाल रिम्स में ही चलेगा. जेल प्रशासन ने रिम्स प्रबंधन को पत्र भेजकर इसका आग्रह किया है.
रांची.पेइंग वार्ड में भर्ती पूजा सिंघल का इलाज फिलहाल रिम्स में ही चलेगा. जेल प्रशासन ने रिम्स प्रबंधन को पत्र भेजकर इसका आग्रह किया है. जेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि एम्स में परामर्श लेने का समय लिया जा रहा है. समय मिलते ही उनको वहां ले जाया जायेगा. इस बीच सुरक्षा बल को साथ ले जाने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जायेगी. पूजा सिंघल का इलाज स्त्री विभाग की प्रोफसर डॉ शशिबाला सिंह की देखरेख में चल रहा है. यहां बता दें कि निलंबित आइएएस पूजा सिंघल की बच्चेदानी की मेजर सर्जरी होनी है. उनको ब्लड प्रेशर की समस्या भी है, जिसकी दवाइयां चल रही हैं. अनियंत्रित ब्लड प्रेशर के बीच एनेस्थीसिया की दवाइयां कैसे दी जायें, इसकी अनुमति लेनी है. एम्स के एनेस्थीसिया विभाग का फिटनेस सर्टिफिकेट लाना है. इसके बाद ही मेजर सर्जरी की जायेगी. ज्ञात हो कि इससे पूर्व बच्चेदानी की दो माइनर सर्जरी हो चुकी है, लेकिन समस्या से राहत नहीं मिल पा रही है. इधर, पूजा सिंघल करीब ढाई साल से बिरसा मुंडा कारागार में बंद हैं.