हजारीबाग, गिरिडीह और गोड्डा में चलेगा गरीब कल्याण रोजगार अभियान
हजारीबाग, गिरिडीह और गोड्डा में चलेगा गरीब कल्याण रोजगार अभियान
रांची : झारखंड के तीन जिलों गिरिडीह, हजारीबाग और गोड्डा में भारत सरकार प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए विशेष अभियान चलायेगी. भारत सरकार द्वारा इसे गरीब कल्याण रोजगार अभियान का नाम दिया गया है. इसके तहत कोविड-19 के संक्रमण की वजह से बेरोजगार होकर घर वापस लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को 125 दिनों के लिए रोजगार मुहैया कराया जाना है.
अभियान के तहत देश के विभिन्न राज्यों के 116 जिलों का चयन किया गया है. इनमें चयनित राज्य के तीनों जिले भारत सरकार द्वारा चिह्नित आकांक्षी जिलों की सूची में भी शामिल हैं. अभियान के तहत प्रवासी मजदूरों के रोजगार सृजन के लिए 25 प्रकार के कार्य कराये जायेंगे. 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वेबकास्ट के माध्यम से अभियान की शुरुआत करेंगे. उदघाटन के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे.
ग्रामीण विकास विभाग की सचिव अाराधना पटनायक ने गिरिडीह, हजारीबाग व गोड्डा के उपायुक्तों को पत्र लिख कर शनिवार को सुबह 11 बजे होने वाले अभियान के शुभारंभ की लाइव टेलीकास्ट कराने का निर्देश दिया है. कहा है कि उपायुक्त इसे खुद भी देखें और जिला परिषद अध्यक्षों, सभी प्रमुख व ग्राम पंचायत के मुखिया के देखने की भी व्यवस्था करें.
संबंधित कार्यालयों, प्रज्ञा केंद्र, कृषि वकास केंद्र या पंचायत भवन में कार्यक्रम देखने की व्यवस्था करने के साथ आम लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित करने का प्रयास करें.
Post by : Pritish Sahay