राज्य भर से रांची पहुंचीं पोषण सखी दीदियों ने हेमंत सोरेन को दी बधाई

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से रविवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचीं पोषण सखी दीदियों ने मुलाकात कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 6:39 PM

रांची (वरीय संवाददाता). मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से रविवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचीं पोषण सखी दीदियों ने मुलाकात कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. विगत कार्यकाल में राज्य सरकार द्वारा पोषण सखी के पुनर्बहाल के निर्णय पर हर्ष जताते हुए मुख्यमंत्री के प्रति पोषण सखी दीदियों ने आभार व्यक्त करते हुए उनका अभिनंदन किया. मौके पर मुख्यमंत्री ने भी सभी के प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर पोषण सखी दीदियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आपके हक-अधिकार को पूरा करने के लिए प्रयासरत है. आप सभी पोषण सखी दीदियों ने सरकार की आंख, नाक और कान बनकर साथ दिया है. आने वाला नया वर्ष आपकी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां लेकर आये. आपका परिवार सुख-समृद्धि के साथ जीवन व्यतीत करे, यही कामना करता हूं. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह सरकार आपकी उम्मीद और आकांक्षाओं की सरकार है. आप सभी का कर्तव्य है कि आप ईमानदारीपूर्वक अपने कार्य को अंजाम देंगी. मैंने पहले भी कई बार कहा है कि हमारी सरकार शहर नहीं बल्कि गांव से चलने वाली सरकार है. हमारी सरकार आने वाली पीढ़ियों का तकदीर एवं तस्वीर कैसे बदल सके, अधिक से अधिक रोजगार का सृजन कैसे उत्पन्न कर सके, इसके प्रति संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version