VIDEO: JPSC की तरह JSSC में भी नियुक्ति घोटाले की आशंका, ईडी के मिले ये अहम दस्तावेज

ईडी को जेएसएससी में जेपीएससी की तर्ज पर नियुक्ति घोटाला होने की आशंका है. ईडी ने अवैध खनन की जांच के दौरान आर्किटेक्ट विनोद सिंह के घर पर छापा मारा था. इसमें उसके घर से जेएसएससी द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित 100 से अधिक एडमिट कार्ड मिले हैं.

By Jaya Bharti | February 10, 2024 1:59 PM

जेपीएससी की तरह ही जेएसएससी में भी बढ़ी नियुक्ति घोटाले की आशंका #jharkhandnews

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) में भी झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की तर्ज पर नियुक्ति घोटाला होने की आशंका है. आर्किटेक्ट विनोद सिंह के घर से मिले दस्तावेज और उसके इशारे पर जेएसएससी के अधिकारियों के तबादले को लेकर इसकी आशंका जतायी जा रही है. ईडी ने मामले की जांच के लिए पिछले ही सप्ताह पुलिस से आयोग द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी और जांच से संबंधित दस्तावेज की मांग की है. ईडी ने अवैध खनन की जांच के दौरान जनवरी के पहले सप्ताह में आर्किटेक्ट विनोद सिंह के घर पर छापा मारा था. इसमें उसके घर से जेएसएससी द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित 100 से अधिक एडमिट कार्ड मिले हैं. वहीं, जेपीएससी की परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड भी मिले हैं. इसके अलावा विनोद सिंह द्वारा जेएसएससी के उप सचिव रविराज शर्मा को रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी(आरटीए) में पदस्थापित करने के लिए पैरवी करने से संबंधित कागजात मिले. इडी ने जांच में पाया कि विनोद सिंह की पैरवी पर रविराज शर्मा को हजारीबाग आरटीए में सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया.

Also Read: पेपर लीक मामले में JSSC ने कार्मिक सचिव व डीजीपी को लिखा पत्र, सभी तथ्यों की दी जानकारी
Also Read: JSSC प्रश्न पत्र लीक प्रकरण की ED करेगा जांच, रांची पुलिस को पत्र लिखकर कही ये बात

Next Article

Exit mobile version