Post Coronavirus Symptoms : कोरोना मुक्त रहने वाले मरीज रहे सावधान, पोस्ट कोविड के बाद भी हो सकती है ये समस्या

पोस्ट कोविड के बाद भी हो सकती है कई तरह की समस्या

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2020 10:44 AM

रांची़ : कोरोना को मात देने के बाद कई लोग पोस्ट कोविड की समस्या से जूझ रहे हैं. रिम्स के कोविड आइसीयू में ऐसे तीन मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से दो मरीज बेहोशी की स्थिति में हैं. वहीं एक मरीज सांस की समस्या से पीड़ित है. इससे पहले पोस्ट कोविड की समस्या वाले तीन गंभीर मरीजों को स्वस्थ कर घर भेजा गया है.

कोविड आइसीयू के इंचार्ज डॉ प्रदीप भट्टाचार्या ने बताया कि कोविड के बाद की जटिलता बढ़ती जा रही है. कोविड की रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद जिनका फेफड़ा प्रभावित हो गया है, उनको सांस लेने में समस्या हो रही है. ब्रेन प्रभावित होने पर ब्रेन स्ट्रोक की समस्या भी हो रही है. ऐसी समस्या वाले मरीजाें का लक्षण के आधार पर इलाज किया जा रहा है. 20 से 25 दिन तक इलाज चलने के बाद मरीज ठीक हो रहे हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version