Ranchi News : सिरमटोली-मेकन फ्लाई ओवर : डाकघर की चहारदीवारी व सर्विस लेन का काम शुरू

डोरंडा डाकघर के पास सिरमटोली-मेकन फ्लाई ओवर के नीचे सर्विस लेन का काम शुरू कर दिया गया है. फ्लाई ओवर निर्माण करा रही कंपनी ने इसका काम शुरू किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 12:57 AM
an image

रांची (विशेष संवाददाता). डोरंडा डाकघर के पास सिरमटोली-मेकन फ्लाई ओवर के नीचे सर्विस लेन का काम शुरू कर दिया गया है. फ्लाई ओवर निर्माण करा रही कंपनी ने इसका काम शुरू किया है. कल डाकघर की जमीन का अधिग्रहण किया गया.

प्रयास किया जा रहा है कि यहां पर तेजी से सर्विस लेन का निर्माण हो. वहीं डाकघर की नयी चहारदीवारी निर्माण का भी काम हो रहा है. डाकघर की चहारदीवारी टूट जाने पर पथ निर्माण विभाग पीछे हट कर चहारदीवारी बना रहा है. इंजीनियरों ने बताया कि गुरुवार को इसके फाउंडेशन का काम किया गया. जल्द ही चहारदीवारी करा कर मुख्य गेट लगा दिया गया जायेगा. इस तरह अब यहां पर जमीन की समस्या दूर हो गयी है. सर्विस लेन के लिए पथ निर्माण विभाग को जमीन मिल गयी है.

नयासराय में आरओबी के लिए हटाया गया अतिक्रमण

नयासराय आरओबी के एप्रोच रोड निर्माण का रास्ता साफ हो रहा है. इसके लिए गुरुवार को अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान पुलिस के साथ ही इंजीनियर भी मौजूद थे. वहीं शुक्रवार को भी अतिक्रमण हटाया जायेगा. पुलिस-प्रशासन की ओर से लोगों को दो दिनों का समय दिया गया है. यह कहा गया है कि वे खुद अतिक्रमण हटा लें अन्यथा प्रशासन हटा देगा. इस तरह दो दिनों में यहां से अतिक्रमण हटा दिया जायेगा, ताकि निर्माण कार्य शुरू हो सके. सात साल से फंसी है परियोजना : जानकारी के मुताबिक इस आरओबी का निर्माण सात साल पहले से हो रहा है. आरओबी का स्ट्रक्चर तो काफी पहले तैयार हो गया था, पर इसके लिए एप्रोच रोड नहीं बन सका. रेलवे लाइन के एक ओर की जमीन क्लियर है. यहां पर एप्रोच रोड निर्माण में बाधा नहीं है. ऐसे में इसका काम जारी है लेकिन, नयासराय की ओर अतिक्रमण होने के कारण जमीन नहीं मिल सकी थी. कई बार जमीन लेने का प्रयास किया गया. जमीन के अभाव में एप्रोच रोड लटका हुआ है. अब जाकर इसका अधिग्रहण किया जा रहा है. ऐसे में एप्रोच रोड बना कर आरओबी को चालू किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version