Loading election data...

धोखाधड़ी : खाताधारियों के नाम पर पूर्व पोस्ट मास्टरों ने ले लिया 32 लाख लोन

post office fraud in ranchi : ओसीसी कंपाउंड स्थित उप डाकघर के दो पूर्व पोस्ट मास्टरों ने एजेंट के सहयोग से 72 ग्राहकों के नाम पर 32 लाख रुपये का लोन ले लिया

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2020 11:09 AM

jharkhand news, ranchi news, fraud in ranchi रांची : ओसीसी कंपाउंड स्थित उप डाकघर के दो पूर्व पोस्ट मास्टरों ने एजेंट के सहयोग से 72 ग्राहकों के नाम पर 32 लाख रुपये का लोन ले लिया है. इसकी जानकारी ग्राहकों ने पोस्ट ऑफिस के वरीय अधिकारियाें को दी़ उसके बाद मामले की जांच करायी गयी और डेलीमार्केट थाने में डाक निरीक्षक शिव कुमार सिंह के बयान पर दो पूर्व पोस्ट मास्टर प्रमोद कुमार व चितरंजन कुुमार तथा एक महिला एजेंट व उसके सहयोगी शुभम गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़

डाकघर के ग्राहकों ने इस मामले की जानकारी छह माह पूर्व ही पोस्ट ऑफिस के वरीय अधिकारियों को दी थी. उसके बाद विभाग ने अपने स्तर से जांच कर दोनों पोस्टमास्टर को सस्पेंड कर दिया था़ धोखाधड़ी का यह धंधा पिछले चार सालों से यानि वर्ष 2016 से ही चल रहा है़ संबंधित ग्राहकों का उक्त उप डाकघर में 20 हजार से लेकर एक लाख तक के रेकरिंग डिपोजिट का एकाउंट है़, उसी पर लोन लिये गये हैं.

फर्जी दस्वावेज व दस्तखत :

छोटे दुकानदार व कम पढ़े लिखे 72 लोगों के रेकरिंग डिपोजिट एकाउंट पर फर्जी दस्वावेज व उनके जाली हस्ताक्षर से लोन ले लिया गया था़ यही नहीं, एजेंट कई ग्राहकों से जमा करने के नाम पर पैसे लेकर उसे जमा नहीं करते थे़ ग्राहकों को विश्वास में लेकर एजेंट उन्हें रसीद भी नहीं देते थे़ ग्राहक जब रसीद मांगते थे, तो कहा जाता था कि एक ही बार पूरे साल का रसीद दे दिया जायेगा़

ग्राहकों को मिली नोटिस से हुई लोन की जानकारी :

उनके नाम पर लोन लिये जाने की जानकारी ग्राहकों को तब हुई, जब उनके पास लोन का किस्त चुकाने संबंधी नोटिस मिली. पोस्ट ऑफिस जाने पर भी उन्हें सही जानकारी नहीं दी गयी़ उसके बाद ग्राहकों ने वरीय अधिकारियों के पास जाकर शिकायत की़ इसके बाद अधिकारियों मामले की जांच करायी गयी व शिकायत सही पाये जाने पर पोस्टमास्टर प्रमोद कुमार तथा चितरंजन कुुमार पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया़

अरगोड़ा व कोतवाली में भी दर्ज है मामला :

इसके पहले दस लाख रुपये धोखाधड़ी की प्राथमिकी कडरू स्थित पोस्ट ऑफिस के ग्रामीण डाक सेवकों पर की गयी थी़ इसके साथ ही एक प्राथमिकी कोतवाली थाना में भी उसी प्रकार के एक एजेंट पर दर्ज की गयी थी़ अपर बाजार के एक एजेंट ने तो अपने रिश्तेदार से ही 10 लाख रु से अधिक की धोखाधड़ी की थी. अपने संबंधी का फर्जी दस्तावेज व हस्ताक्षर कर लोन ले लिया था़ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद वह एजेंट अपने रिश्तेदार को किस्तों में रुपये लौटा रहा है़

जून में ही मामला उजागर हुआ था : डाक महाध्यक्ष

डाक महाध्यक्ष, झारखंड शशि शालिनी कुजूर ने कहा कि मामला गत जून में ही उजागर हो गया था़ विभागीय स्तर पर छानबीन की गयी और दोनों पोस्टमास्टरों को सस्पेंड कर दिया गया था़ ओसीसी पोस्ट ऑफिस मामले में अक्तूबर माह में थाने में लिखित शिकायत की गयी थी. जांच के बाद इस मामले में 10 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज करने को कहा गया़ वहीं, इधर इस संबंध में डेलीमार्केट थाना प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज हो गयी है. अब जांच और अनुसंधान के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी होगी़

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version