Loading election data...

रेल मेल सर्विस कार्यालय में रोजाना पहुंच रही दो सौ डाक गाड़ियां

रांची : ट्रेन, फ्लाइट इत्यादि यातायात सेवाएं बंद होने के बाद भी डाक सेवाएं जारी हैं. इस तरह के आवागमन रुक जाने के बाद अब इसकी सेवाएं मेल मोटर्स पर शिफ्ट हो गयी हैं. ऐसे में काउंटर पर बुक हो रही डाक का वितरण इन गाड़ियों से ही संचालित हो रहा है. डाक विभाग ने […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2020 11:45 PM

रांची : ट्रेन, फ्लाइट इत्यादि यातायात सेवाएं बंद होने के बाद भी डाक सेवाएं जारी हैं. इस तरह के आवागमन रुक जाने के बाद अब इसकी सेवाएं मेल मोटर्स पर शिफ्ट हो गयी हैं. ऐसे में काउंटर पर बुक हो रही डाक का वितरण इन गाड़ियों से ही संचालित हो रहा है. डाक विभाग ने एकाउंटेबल आर्टिकल्स के वितरण पर भी अस्थायी रोक लगा दी है. हालांकि पटना से लेकर राज्य के अन्य हिस्सों से आने वाली डाक सेवाएं बदस्तूर जारी हैं. जरूरी डाक सामग्री प्राप्त होने पर ऐसे लोगों को फोन पर सूचना देकर उनकी डिलीवरी दी जा रही है. जिनकी डाक प्राप्त हुई है और उसके बाद अगर किसी को जरुरत होगी तो वह खुद डाकघर आकर उसे प्राप्त कर रहा है.

लॉकडाउन के बीच जो डिलीवरी लेने नहीं आ रहे हैं, उनके पार्सल या चिठ्ठियों को डाकघर में ही सुरक्षित रख दिया जा रहा है. रोजना पहुंच रही दो सौ डाक गाड़ियां लॉकडाउन के बीच भी ग्राहकों के बीच डाक विभाग अपनी सेवाओं को जारी रखे हुए है. इस बीच ज्यादा संख्या में डाक सामग्री पहुंच रही हैं. अकेले मार्च महीने में 23,593 स्पीड-पोस्ट और पत्रों कों उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया. शुक्रवार को सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक 153 गाड़ियां डाक लेकर रवाना हुईं.कोटकोरोना का संक्रमण का डर तो रहता है. पर हम सभी अगर काम करना बंद कर देंगे तो जो लोग पत्र का इंतजार कर रहे होंगे तो उनके परेशानी होगी.रामध्यान प्रसाद, एमटीएस, रेल मेल सर्विसरेल मेल सर्विस कार्यालय में दो सौ के करीब डाक गाड़ियां रेल मेल सर्विस कार्यालय पहुंच रही है. लोग भयभीत हैं जबकि यह सेवा भावना ही है कि हम सभी निर्भिक होकर काम कर रहे हैं.साधो कच्छप, हेड शार्टिंग असिस्टेंट

Next Article

Exit mobile version