डाक कर्मी ने 92.51 लाख की संपत्ति बनायी, आरोप पत्र दायर

रांची में डाक कर्मचारी राजेश कुमार के खिलाफ आमदनी के मुकाबले 92.51 लाख रुपये अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में आरोप पत्र सीबीआइ ने दायर किया आरोप पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2020 7:24 AM

रांची : सीबीआइ (एसीबी) रांची ने डाक कर्मचारी राजेश कुमार के खिलाफ आमदनी के मुकाबले 92.51 लाख रुपये अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में आरोप पत्र दायर किया है. आरोपी कर्मचारी ने वर्ष 1994 में पोस्टल सहायक के पद पर योगदान किया था. इसके बाद से वह सिमडेगा, डोरंडा, हटिया में पदस्थापित रहा था.

फिलहाल वह हेहल पोस्ट ऑफिस में पदस्थापित है. आरोप पत्र में कहा गया कि अभियुक्त ने जनवरी 2008 से जून 2019 तक की अवधि में यह संपत्ति अर्जित की है. अभियुक्त को इस अवधि को मिलनेवाले वेतन भत्ता में से विभिन्न मदों में 18.76 लाख रुपये की कटौती कर ली गयी थी.

कटौती के बाद उसे वेतन भत्ता के रूप में सिर्फ 34.09 लाख रुपये ही मिले थे. उक्त अवधि में राजेश कुमार को सभी स्रोतों से कुल आमदनी 1.04 करोड़ रुपये हुई थी. इसमें निवेश, किराया आदि से हुई आमदनी भी शामिल है. वर्ष 2008 से पहले अभियुक्त व उसके पारिवारिक सदस्यों के नाम 4.78 लाख रुपये की संपत्ति थी. जांच में वर्ष 2019 तक उसके पास कुल 92.51 लाख रुपये की संपत्ति पायी गयी. आय के मुकाबले संपत्ति की गणना करने के बाद उसके पास आमदनी से 82.51 लाख रुपये अधिक की संपत्ति पायी गयी है.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version