डाक कर्मियों ने एक दिन में बांटे 10 हजार वोटर कार्ड

रांची में लोकसभा चुनाव 25 मई को है. इसको लेकर शहर में नये मतदाता भी चिह्नित किये गये हैं. साथ ही पुराने वोटर आइडी कार्ड में सुधार भी किया गया है. ऐसे मतदाताओं तक उनका नया वोटर आइडी पहुंचाने की जिम्मेदारी डाक विभाग को सौंपी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 12:28 AM

रांची. रांची में लोकसभा चुनाव 25 मई को है. इसको लेकर शहर में नये मतदाता भी चिह्नित किये गये हैं. साथ ही पुराने वोटर आइडी कार्ड में सुधार भी किया गया है. ऐसे मतदाताओं तक उनका नया वोटर आइडी पहुंचाने की जिम्मेदारी डाक विभाग को सौंपी गयी है. मतदाताओं तक वोटर आइडी पहुंचे, इसके लिए रविवार को भी डाकघर खुले रहे. डाक विभाग ने डाक कर्मी, डाकिया और जीडीएस कर्मियों की मदद से तय समय पर लगभग 10000 वोटर आइडी कार्ड का वितरण कर रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले निर्वाचन आयोग ने रांची डाक मंडल को शनिवार को 53000 वोटर आइडी कार्ड उपलब्ध कराया. वरिष्ठ डाक अधीक्षक उदयभान सिंह ने रांची डाक विभाग से जुड़े 250 से अधिक पोस्टमैन को वोटर आइडी पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी. इसके लिए शनिवार देर रात तक रांची जीपीओ कार्यालय में क्षेत्रवार वोटर आइडी को सूचीबद्ध किया गया. रविवार की सुबह तक वोटर आइडी पिन कोड के अनुसार चिह्नित कर वितरण के लिए भेज दिया गया. वरिष्ठ डाक अधीक्षक उदयभान सिंह ने कहा कि चुनाव महापर्व को सफल बनाने के लिए डाक विभाग अपना बहुमूल्य योगदान दे रहा है. आनेवाले चुनाव में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए डाक विभाग तत्पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version