मेसरा. झारखंड पब्लिक स्कूल, केदल में मंगलवार को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआइएस) जमशेदपुर शाखा की ओर से पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के 40 बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में बीआइएस के अंतर्गत आनेवाले उपभोक्ता वस्तुओं का पोस्टर बनाया गया. इसमें प्रथम स्थान पानेवाले मुनसफ व अरसलान को एक हजार नकद, द्वितीय स्थान पानेवाले अलतमस व सैफ को 750, तृतीय स्थान पानेवाली प्रीति व सना को 500 और चौथे स्थान पानेवाली सादिया व सना को 250 रुपया नकद पुरस्कार के अलावा प्रशस्ति पत्र दिया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक मो फिरोज, उप प्रधानाध्यापक तारिक अनवर, रेशमा खातून, अनवर आलम, जेनेट समद, रंजीत कुमार सदफ सानिया व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है