Ranchi news : थोक में आलू 22-24 और खुदरा में 35-40 रुपये प्रति किलो मिल रहा
आलू की सप्लाई बढ़ने से दामों में आयी गिरावट. प्याज की कीमतें भी घटी. आनेवाले दिनों में आलू के दामों में और गिरावट होने की संभावना है.
रांची.
उत्तर प्रदेश से आलू की सप्लाई बढ़ने के कारण आम लोगों को राहत मिली है. रांची के थोक और खुदरा बाजार में आलू की कीमतें घटी हैं. थोक बाजार में नया आलू की सप्लाई स्थानीय बाजार के अलावा पंजाब से हो रही है. जबकि, पुराना आलू की सप्लाई उत्तर प्रदेश से हो रही है. थोक बाजार पंडरा में नया आलू 24 रुपये और पुराना आलू 22 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. वहीं, खुदरा बाजार में नया आलू 40 रुपये और पुराना सफेद व लाल आलू 35 रुपये प्रति किलो मिल रहा है.यूपी से हर दिन आ रहा 30 ट्रक आलू
उत्तर प्रदेश से आलू की आवक बढ़ गयी है. हर दिन लगभग 30 ट्रक आलू वहां से आ रहा है. पहले प्रतिदिन 15-20 ट्रक आ रहा था. वहीं, खुदरा बाजार में प्याज भी 50 रुपये प्रति किलो मिलने लगा है. वहीं, थोक बाजार में प्याज 35-40 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. प्याज की आवक महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश से हो रही है.
वर्जन
आलू की आवक उत्तर प्रदेश और पंजाब से हो रही है. आवक बढ़ने के कारण दामों में कमी हो रही है. आनेवाले दिनों में आलू के दामों में और गिरावट होने की संभावना है.
मदन कुमार, अध्यक्ष, आलू-प्याज थोक विक्रेता संघB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है