15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : बांधगाड़ी से गाड़ीगांव जानेवाली सड़क में तीन-तीन फीट के बने गड्ढे

बांधगाड़ी से गाड़ीगांव जानेवाली कच्ची सड़क जर्जर हो गयी है. इस सड़क पर तीन-तीन फीट के गड्ढे हो गये हैं.

रांची (वरीय संवाददाता). वार्ड नंबर सात के बांधगाड़ी से गाड़ीगांव जानेवाली कच्ची सड़क पूरी तरह जर्जर हो गयी है. इस सड़क पर तीन-तीन फीट के गड्ढे हो गये हैं. इसी उबड़-खाबड़ सड़क से 15 हजार से अधिक लोग प्रतिदिन आवागमन करने को बाध्य है. मोहल्ले की लोगों की मानें तो बरसात के दिनों में इस सड़क से चार पहिया वाहन लेकर गुजरना मुश्किल होता है. सड़क पर बने गड्ढों के कारण कई बार वाहन पलट जाता है.

सड़क की जमीन पर सेना का भी दावा, होता है विवाद

बांधगाड़ी से गाड़ीगांव जानेवाली इस सड़क की जमीन पर सेना का भी दावा है. नतीजा जब भी सरकार या निगम द्वारा यहां सड़क निर्माण करने की तैयारी की जाती है, सेना की ओर से इस पर रोक लगा दी जाती है. निवर्तमान वार्ड पार्षद सुजाता कच्छप ने बताया कि इस सड़क के निर्माण के लिए रांची के सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को अवगत कराया गया है. दिल्ली में सेना के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक भी हुई है. उम्मीद है कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद रक्षा राज्य मंत्री इस दिशा में कोई कदम उठायेंगे. ताकि गाड़ीगांव, पाहन टोली, महुआ टोली, बड़काटोली, हरित विहार, शिवनगर, कृष्णा विहार, आनंद विहार कॉलोनी के लोग निर्विघ्न रूप से आवागमन कर सकें.

दीपाटोली को नामकुम से जोड़ती है यह सड़क

इस सड़क का उपयोग लोग दीपाटोली से नामकुम जाने के लिए भी करते हैं. शहर के बाहर-बाहर इस सड़क से होकर लोग सीधे लोवाडीह, नामकुम में निकल सकते हैं. हर दिन हजारों की संख्या में लोग इस सड़क से आवागमन करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें