26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : फ्लाइओवर में लगी घास और गमले से पौधे होने लगे गायब

Ranchi News : चार अक्तूबर को ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस फ्लाइओवर का उदघाटन किया था. लेकिन तीन दिनों में ही इस फ्लाइओवर की सुंदरता बिगड़ने लगी है.

रांची. 224 करोड़ की लागत से कांटाटोली फ्लाइओवर का निर्माण सरकार ने आम लोगों के लिए ही कराया है और इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी आम लोगों की ही है. लेकिन स्थिति यह है कि उद्घाटन के कुछ दिनों के अंदर ही इसकी सूरत बिगड़ने लगी है. फलाइओवर बदरंग दिखने लगा है. बताते चलें कि चार अक्तूबर को ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस फ्लाइओवर का उदघाटन किया था. लेकिन तीन दिनों में ही इस फ्लाइओवर की सुंदरता बिगड़ने लगी है. इसकी सुंदरता के लिए डिवाइडर पर लगाये गये फूलों के गमले और डिवाइडर के बीचों बीच बिछायी गयी घास को लोग उखाड़ कर ले जा रहे हैं.

तीन दिन पहले हुआ था रंगरोगन

फ्लाइओवर की सुंदरता के लिए इसका रंगरोगन किया गया था. लेकिन तीन दिनों में ही पान व गुटखा की पीक से इसकी दीवारें लाल होनी शुरू हो गयी हैं. लोगों का अगर यही रुख रहा, तो आनेवाले दिनों में फ्लाइओवर के डिवाइडर और गार्डवाल के बदतर होने में समय नहीं लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें