18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: आज से रांची में होगा पौष मेले का आयोजन, बंग समुदाय की परंपरा से हो सकेंगे रू-ब-रू

Jharkhand News: रांची के बिरसा मुंडा पार्क में पौष मेले का आयोजन होगा. यह कार्यक्रम आज और कल चलेगा. इसमें शहरवासी बंग समुदाय की परंपरा और खान पान से रू-ब-रू हो सकेंगे.

रांची : भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क (जेल पार्क) अगले दो दिनों तक बंग परिवेश में ढला नजर आयेगा. बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रेस्ट की ओर से 28 और 29 दिसंबर को पौष मेला का द्वितीय संस्करण आयोजित होगा. रांचीवासियों के लिए यह पारंपरिक मेला नि:शुल्क होगा. जिसके लिए प्रवेश द्वार ईस्ट जेल रोड स्थित गेट से रखा गया है.

बंग समुदाय की परंपरा से हो सकेंगे रूबरू

रांची के पौष मेले में आगंतुक बंग समुदाय की परंपरा और पारंपरिक व्यंजनों से रूबरू हो सकेंगे. प्रवेश द्वार से ही बंग परिवेश की सज्जा नजर आयेगी. पारंपरिक ढेका, चलनी, टुकरी और ताड़ के पत्ते से बने हाथ पंखे से परिवेश को सजाया गया है. यह जानकारी ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक सुप्रियो भट्टाचार्य ने शुक्रवार को दी.

Also Read: Dhanbad News : धनबाद अभिलेखागार के प्रधान सहायक और अनुबंधकर्मी 6500 रुपये घूस लेते पकड़ाये

सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि दो दिवसीय पौष मेला के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देश में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गयी है. इसे देखते हुए आयोजन समिति ने मेला के उद्घाटन समारोह को सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न कराने का निर्णय लिया है. शनिवार, 28 दिसंबर को दोपहर एक बजे से मेला शुरू होगा और इसका उद्घाटन शाम 05:30 बजे किया जायेगा.

कौन कौन से कार्यक्रमों का होगा आयोजन

पौष मेला में राज्य समेत आसपास के राज्यों से कलाकार अपनी प्रस्तुति देने पहुंचेंगे. शनिवार को सुबह एक बजे से पेंटिंग एंड ड्रॉइंग का आयोजन होगा, इसमें कलाकार हस्तकला का प्रदर्शन करेंगे. वहीं, शाम छह बजे फैशन शो होगा. शाम 06:40 बजे से मौलाली रंगशिल्पी कोलकाता की ओर से हास्य नाटक का मंचन होगा. शाम 07:30 बजे से सारेगामा कोलकाता फेम गुरुजीत सिंह प्रस्तुति देंगे.

Also Read: Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी, JSSC करेगा लेखा सहायक की नियुक्ति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें