Cricket: पावर क्लब तीन विकेट से जीता
सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को पावर क्लब ने खलारी सीसी को तीन विकेट से पराजित किया.
रांची. सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को पावर क्लब ने खलारी सीसी को तीन विकेट से पराजित किया. खलारी सीसी: 152 रन (नरेश 53, राजा तीन, सौरव व सरफराज दो-दो विकेट). पावर क्लब: 7/153 (सौरव 52 नाबाद, स्वराज 23, जीतेंद्र व सुरेश दो-दो विकेट).
जगरनाथ स्पोर्टिंग 51 रनों से जीता
आरडीसीए बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को जगरनाथ स्पोर्टिंग ने जूनियर तरुण संगम को 51 रनों से हराया. जगरनाथ स्पोर्टिंग: 5/276 (बबलू 116, अविनाश 36). जूनियर तरुण संगम: 9/225 (कौशल 59, जीवन 62, अविनाश तीन, विवेक व पवन दो-दो विकेट).
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है