झारखंड में बिजली संकट: कैंडल लाइट प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हेमंत सोरेन सरकार पर बरसे सांसद संजय सेठ
राज्य में बढ़ते बिजली संकट पर सरकार को घेरने के लिये कैंडल जलाकर प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता में उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
रांची सांसद संजय सेठ ने बुधवार जनसमस्याओं पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया. इस दौरान वह राज्य में बढ़ते बिजली संकट पर सरकार को घेरने के लिये कैंडल जलाकर प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता में उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. राज्य में बिजली संकट के बढ़ने पर लोगों की परेशानी भी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि शहरी इलाकों में बिजली संकट फिर भी ठीक है लेकिन ग्रामीण इलाकों में स्थिति और खराब है. ग्रामीण इलाकों में ट्रांसफार्मर की खराब हो जाने पर बनने में ही महीनों लग जाते है. आज की सरकार किसानों के साथ भी धोखा कर रही है. भारत सरकार अनाज भेजती है, मगर गरीब को नहीं मिलता, भ्रष्टाचार चरम पर है.राज्य सरकार की नीयत सही नहीं है. उन्होंने रिम्स की खरब व्यवस्था अौर शहर में बढ़ती जाम की समस्या पर भी सरकार पर उंगली उठाई.