केबल जलने से कोकर के बड़े इलाके में 12 घंटे गुल रही बिजली, गर्मी से लोग बोहाल
राजधानी में इन दिनों भीषण गर्मी में ओवरलोडिंग बढ़ने से बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है. शनिवार की दोपहर एक बजे थोड़ी देर के लिए बिजली बहाल हुई, फिर कट गयी. इसके बाद शाम चार बजे केबल जोड़ा गया. लेकिन, यह जल गया.
Power Cut in Jharkhand: राजधानी में इन दिनों भीषण गर्मी में ओवरलोडिंग बढ़ने से बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है. ओवरलोड के कारण बंच केबल जलने व तार टूटने के कारण घंटों बिजली गुल हो रही है. ढेलाटोली के मिशन स्कूल चौक के पास पोल में लगा केबल शुक्रवार की रात करीब एक बजे जल गया. शनिवार की दोपहर एक बजे थोड़ी देर के लिए बिजली बहाल हुई, फिर कट गयी. इसके बाद शाम चार बजे केबल जोड़ा गया. लेकिन, यह जल गया. इसके बाद रात साढ़े नौ बजे केबल दुरुस्त कर बिजली बहाल की गयी. इसके बाद भी बिजली आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी रहा. इससे दीपाटोली, बांधगाड़ी, अयोध्यापुरी व खेलगांव चौक इलाका के अलावा कोकर रूरल सब स्टेशन से जुड़े कई इलाके प्रभावित रहे. वहीं, शनिवार की सुबह करीब छह कोकर के भाभानगर में बिजली का केबल जलने से लगभग चार घंटे तक बिजली गुल रही.
इधर, राजधानी के बड़े इलाके में शुक्रवार की रात 10 बजे से सवा 12 बजे तक बिजली गुल रही. हटिया, नामकुम सहित अन्य ग्रिड से रात सवा 12 बजे के बाद बिजली की आपूर्ति सामान्य हो गयी. विभाग के वरीय अधिकारी ने कहा कि बिजली की उपलब्धता होने के बाद स्थिति सामान्य हो गयी. इसके अलावा अन्य इलाके में शनिवार को स्थानीय खराबी दूर करने के कारण थोड़ी देर के लिए बिजली गुल रही. वहीं, ग्रामीण इलाके के लोग भी बिजली कटौती से परेशान हैं. ट्रांसफॉर्मर और अन्य उपकरणों के जलने से भी परेशानी हो रही है. जिले का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां अघोषित बिजली कटौती न की जा रही हो. रातू चट्टी, हाजी चौक, सपारोम और कोकर इलाके में उपभोक्ता दिन और रात दोनों वक्त फॉल्ट की मरम्मत के लिए बिजली ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं.
ट्रांसफॉर्मर बदले गये
सिमलिया में खराब पड़े 100 केवीए व प्रेमनगर हेसाग में जले पड़े 200 केवीए के ट्रांसफॉर्मर को बदल दिया गया है.
कोकर के लोगों ने क्या कहा
-
दिन में कई बार बिजली काटी जा रही है. आम लोगों के साथ-साथ छोटे-बड़े दुकानदार भी गर्मी में बिजली कटौती से परेशान हैं – धर्मदेव मिश्रा
-
अव्यवस्था से लोग परेशान हैं. ओवरलोड संभालने और उपकरणों को बदलने का काम व्यापक स्तर पर किया जाना चाहिए – शिव गुलाम सोनी
-
बिजली कटौती की वजह से नींद पूरी नहीं हो पा रही है. मामूली फ्यूज बनवाने के लिए करीब आठ घंटे से बिजली कार्यालय का चक्कर लगा रहा हूं – राजीव झा
-
इन दिनों कोकर इलाके में बिजली की गंभीर समस्या बनी हुई है. इस इलाके में दिन भर में कई बार बिजली कट रही है – अंकित कुमार
Also Read: झारखंड में इस साल क्यों पड़ रही है इतनी गर्मी, जानिए कारण