18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Power Cut: रांची समेत इन जिलों में आज घंटों पावर कट, ये इलाके रहेंगे प्रभावित

रांची, धनबाद और साहिबगंज जिले में आज घंटों पावर कट रहेगा. इससे कई इलाके प्रभावित होंगे और बिजली गुल रहेगी. इससे लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. पावर कट के अलग-अलग कारण बताए गए हैं.

Power Cut Today: रांची, धनबाद और साहिबगंज के जिलों के कई हिस्सों में आज पावर कट होगा. अलग-अलग हिस्सों में पावर कट के अलग-अलग कारण हैं. रांची के 33 केवी मोरहाबादी सब स्टेशन से दिन के 12 से दो बजे तक पावर कट होगा. इससे नगराटोली, मोरहाबादी, टैगोर हिल रोड, सरायटांड़, हरिहर सिंह रोड, मान्या पैलेस कुसुम विहार सहित अन्य संबंधित इलाके प्रबावित होंगे. इसके अलावा राजभवन सब स्टेशन से भी पावर कट होगी. गांधीनगर फीडर, अपर बाजार फीडर व सर्किट हाउस फीडर में मरम्मत किये जाने के कारण सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इससे गांधीनगर, कांके रोड, अपर बाजार, डिप्टी पारा, कचहरी चौक, रांची यूनिवर्सिटी, मैकी रोड, काली बाबू स्ट्रीट सहित अन्य संबंधित इलाके प्रबावित रहेंगी.

पॉलिटेक्निक सबस्टेशन से आज तीन घंटे गुल रहेगी बिजली

धनबाद में दुर्गा पूजा से पहले मेंटेनेंस कार्य को लेकर जेबीवीएनएल ने शुक्रवार को पॉलिटेक्निक सबस्टेशन से तीन घंटे बिजली सप्लाई बंद करने की घोषणा की है. कार्यपालक अभियंता शिवेंद्र कुमार ने बताया : मेंटेनेंस कार्य को लेकर सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक सब स्टेशन से निकलने वाले सभी फीडराें से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. इस दौरान झारूडीह, वीआइपी कॉलोनी, पॉलिटेक्निक रोड, बिशनपुर, बाबूडीह, पाल नगर, राज कॉलोनी, रजवार बस्ती, न्यू पांडरपाला, जयप्रकाश नगर समेत अन्य इलाकों में बिजली कटी रहेगी.

जोड़ाफाटक सबस्टेशन से आज चार घंटे गुल रहेगी बिजली

धनबाद के जोड़ाफाटक रोड स्थित जेबीवीएनएल के सबस्टेशन में नया एबी स्विच लगाने के कार्य को लेकर शुक्रवार को इस पीएसएस से चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी जेबीवीएनएल के कार्यपालक अभियंता शिवेंद्र कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि जोड़ाफाटक सबस्टेशन में लगा एबी स्विचिंग खराब हो चुका है. काफी दिनों से इसे बदलने की कवायद चल रही है. मुख्यालय से स्विच मिल गया है. शुक्रवार को इसे बदला जायेगा. इस वजह से सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर के 12:00 तक सब स्टेशन से बिजली सप्लाई बंद रहेगी. इससे बैंक मोड़, पुराना बाजार, माटकुरिया, जोड़ाफाटक, नया बाजार, वासेपुर समेत अन्य इलाकों की बिजली गुल रहेगी.

ग्रिड में मरम्मत को लेकर आज पांच घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

33 केवी साहिबगंज, महादेवगंज, मंडरो, बंदरगाह ,बोरियों एवं तालझारी फीडरों में शुक्रवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इस संबंध में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के वरीय प्रमंडल (तकनीकी) ने बताया कि शुक्रवार को साहिबगंज ग्रिड में आवश्यक मरम्मत की जायेगी. इसके कारण सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपरोक्त सभी फीडरो में विद्युत आपूर्ति पांच घंटे तक बाधित रहेगी.

Also Read: झारखंड में बढ़ रहा डेंगू का कहर, साहिबगंज में सबसे अधिक मामले, देखें अन्य जिलों का हाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें