23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : राजधानी में फुल लोड बिजली सप्लाई के बाद भी कट रही बिजली

शहर में बिजली निगम के अभियंताओं को मार्च में राजस्व जुटाने का बड़ा टारगेट दिया गया है. इसके लिए जमकर छापेमारी कर बिजली काटी जा रही है.

रांची : राजधानी सहित आसपास के इलाकों में बिजली संकट की अघोषित स्थिति बनी हुई है. बिजली कटौती ने लोगों को बेहाल कर दिया है. बार-बार ट्रिपिंग के चलते लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. यह स्थिति तब है जब राजधानी के सभी पावर ग्रिडों को लगातार बिजली की फुल लोड सप्लाई हो रही है. शुक्रवार को पीक आवर के दौरान रात आठ बजे जरूरत के मुताबिक 246 मेगावाट बिजली मिली. इसके बावजूद शहर में बिजली का आना-जाना लगा रहा. यह परेशानी सभी जगहों पर कुछ घंटों तक बनी रही. सुबह और शाम बार-बार बिजली कटौती के चलते बड़े हाउसिंग सोसायटी के डीजल मद में भी काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. बिजली न होने के कारण कई क्षेत्रों में जलापूर्ति भी ठप रही. इसके चलते बड़ी आबादी को बिजली-पानी के लिए परेशान होना पड़ा.

33 केवी राजभवन सबस्टेशन में भूमिगत केबल में खराबी

33 केवी राजभवन सबस्टेशन में भूमिगत केबल में खराबी से 11 केवी रातू और 11 केवी पहाड़ी फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रही. यहां आर्यापुरी-शिवपुरी मोहल्ले के मंदिर के पास शाम 5:34 बजे यूजी केबल बर्स्ट कर गया. इससे इलाके में करीब दो घंटे तक बिजली बंद रही. बिजली की हाई वोल्टेज भूमिगत केबल में खराबी के चलते करीब पांच हजार से ज्यादा आबादी को बिजली संकट का सामना करना पड़ा.

रिवेन्यू के टारगेट पूरा करने के लिए भी बार-बार पावर कट

शहर में बिजली निगम के अभियंताओं को मार्च में राजस्व जुटाने का बड़ा टारगेट दिया गया है. इसके लिए जमकर छापेमारी कर बिजली काटी जा रही है. बिजली काटने, बाद में बिल चुकाने पर जोड़ने के लिए शटडाउन लिया जा रहा है. यह प्रक्रिया आम उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बन गयी है. शुक्रवार को कोकर बांधगाड़ी-अयोध्यापुरी फीडर में कई बार बिजली काटी गयी. इंडस्ट्रियल फीडर से भी आरएमयू बाॅक्स से ट्रिपिंग के बाद सुबह के वक्त बिजली कटी रही. यही हाल मेन रोड, हरमू, किशोरगंज और हिंदपीढ़ी इलाके का रहा.

रात आठ बजे पीक आवर में राजधानी को मिलने वाली कुल आपूर्ति

कुल : 246 मेगावाट

ग्रिड : हटिया वन

समय : 8:00 पीएम

आपूर्ति : 102 मेगावाट

ग्रिड : नामकुम

समय : 8:00

पीएमआपूर्ति : 96.07 मेगावाट

ग्रिड : कांके

समय : 8:00 पीएम

आपूर्ति : 57 मेगावाट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें