23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Power Cut Today: रांची-धनबाद समेत इन जिलों में आज पावर कट, घंटों बिजली गुल से त्रस्त रहेंगे लोग

मेंटेनेंस के नाम पर राज्य के कई शहरों में बिजली कटौती का दौर शुरू हो गया है. रोजाना किसी न किसी सबस्टेशन, फीडर, बिजली के तारों की मरम्मत का हवाला देकर जेबीवीएनएल द्वारा सुबह से लेकर शाम तक बिजली कटौती की जा रही है. आज भी रांची, धनबाद समेत कई जिलों में बिजली गुल रहेगी.

Power Cut in Jharkhand: रविवार को पूरे धनबाद शहर में सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक बिजली गुल रहेगी. इस दौरान शहर के अलग-अलग सबस्टेशन में मेंटेनेंस कार्य करने की सूचना जेबीवीएनएल व डीवीसी के अधिकारियों की ओर से जारी की गयी है. मेंटेनेंस कार्य को लेकर हीरापुर सबस्टेशन से सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक, बिग बाजार फीडर व बच्चा जेल से निकलने वाले भूदा फीडर से रविवार को सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इसी तरह डीवीसी अपने गोधर वन व टू सर्किट से बिजली आपूर्ति सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक बंद रखेगा. जोड़ाफाटक रोड स्थित सबस्टेशन से भी सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.

रांची में आज पावर कट

रांची में भी आज पावर कट किया जा रहा है. इससे लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है. हालांकि, यह बहुत ज्यादा देर के लिए नहीं होगा.

33 केवी कुसई फीडर : समय : 11:15 से 12:45 बजे तक.

प्रभावित इलाके : डोरंडा, अनंतपुर, निवारणपुर, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, हिनू सहित आसपास के अन्य इलाके.

तोरपा में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नहीं रहेगी बिजली

खूंटी के तोरपा में दुर्गा पूजा में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर विद्युत विभाग द्वारा मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है. इसे लेकर तोरपा में रविवार को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रखी जायेगी. यह जानकारी विभाग के कनीय अभियंता ने दी.

रामगढ़ में आज बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

रामगढ़ में मरम्मत कार्य को लेकर आज यानी 15 अक्टूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. रविवार को सर्किट वन की विद्युत आपूर्ति सुबह 10.30 बजे से दिन के 1 बजे तक बाधित रहेगी. इसमें रामगढ़ शहरी व ग्रामीण फीडर, अरगड्डा, सीसीएल व मांडू क्षेत्र प्रभावित होंगे. दिन के दो बजे से शाम 4.30 बजे तक सर्किट टू में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इसमें भुरकुंडा, बीआरएल, कोर्ट, बरकाकाना, जेल व रउता के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे. उक्त जानकारी सहायक विद्युत अभियंंता सौरभ लिंडा ने दी.

सरायकेला नगर क्षेत्र : आज पांच घंटे ठप रहेगी बिजली

सरायकेला नगर क्षेत्र में रविवार को मेंटेनेंस का काम किया जायेगा. इसके कारण सुबह नौ से दो बजे तक बिजली ठप रहेगी. वरीय प्रबंधक पवन कुमार मिश्रा ने बताया कि दुर्गापूजा में नगर क्षेत्र में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति को लेकर 11 केवी टाउन फीडर में मेंटेनेंस का काम किया जायेगा. इसके कारण गोपाबंधु चौक, इन्द्रटांडी और बस स्टैंड की विद्युत आपूर्ति पांच घंटे तक ठन रहेगी.

बिजली कटौती से परेशान रहे लोग

मेंटेनेंस के नाम पर झारखंड के कई शहरों में बिजली कटौती का दौर शुरू हो गया है. रोजाना किसी न किसी सबस्टेशन, फीडर, बिजली के तारों की मरम्मत का हवाला देकर जेबीवीएनएल द्वारा सुबह से लेकर शाम तक बिजली कटौती की जा रही है. शनिवार को भी धनबाद, रांची समेत अन्य शहरों के बड़े इलाके में सुबह से लेकर शाम तक बिजली कटौती से लोग परेशान रहे. धनबाद में डीवीसी पाथरडीह ने अपने ग्रिड में मेंटेनेंस का हवाला देते हुए सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखने की सूचना दी थी. तय समय पर सुबह नौ बजे एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित सबस्टेशन को मिलने वाली पावर सप्लाई बंद हो गयी, लेकिन दोपहर एक बजे के बजाय शाम के चार बजे बिजली आपूर्ति शुरू हुई. इसी तरह एलसी रोड व आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को भी घंटों कटौती का सामना करना पड़ा. यहां सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक बिजली गुल रही. घाटशिला में भी घंटो पावर कट से 50 हजार की आबादी त्रस्त रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें