6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : तेज हवा व बारिश से रांची के बड़े इलाकों में गुल रही बिजली

नामकुम ग्रिड में 10 मिनट तक टोटल पावर फेल्योर. थंडरिंग के बीच कई सबस्टेशनों ने पावर ऑफ किया

रांची. मंगलवार को राजधानी में शाम के वक्त मौसम ने करवट ली. तेज हवा-पानी चलने के कारण राजधानी के बड़े इलाके में बिजली गुल हो गयी. बारिश के दौरान नामकुम ग्रिड से शाम करीब साढ़े चार बजे अगले दस मिनट तक टोटल पावर फेल्योर की स्थिति रही. इस दौरान यहां सप्लाई शून्य रही. तेज हवा के साथ बारिश और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि ने राजधानी की बिजली व्यवस्था को थोड़ी देर के लिए बेपटरी कर दिया. रांची के आधे से अधिक इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. कहीं लाइन ब्रेक डाउन हुआ, तो कहीं तार पर पेड़ों की टहनियां गिरने से जो बिजली गयी, वह खबर लिखे जाने तक बहाल नहीं हो सकी थी. बड़े पैमाने पर डिस्ट्रीब्यूशन लाइन में ट्रिप करने के चलते मोहल्ले में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. इस दौरान कुछ सबस्टेशनों को छोड़कर लगभग सभी फीडर्स से आपूर्ति प्रभावित हुई. इससे डिमांड घटकर एक तिहाई रह गया. बीआइटी, डोरंडा, हिनू, धुर्वा सहित कई जगहों पर एलटी लाइन, पोल में लगे जंपर को नुकसान पहुंचा. सेल सिटी, न्यू पुंदाग सहित कुछ इलाकों में तेज गरज के साथ भयंकर ओलावृष्टि भी हुई. थंडरिंग के चलते सभी ग्रिडों से 33 केवीए उच्च क्षमता वाली बिजली की लाइन ट्रिप हो गयी. बाहरी इलाकों में रात आठ बजे तक सिरडो वन 33 केवीए पावर ग्रिडों के अंदर इसका कम असर देखने को मिला.

कई इलाकों में पसरा अंधेरा

रांची के हटिया ग्रिड वन के आरएंडडी, राजभवन, हरमू सहित कई पीएसएस ट्रिप कर गयी. लालपुर, बरियातू लालू खटाल, पिस्का मोड़, रातू रोड, आइटीआइ, पंडरा, कांके रोड, कांके, हरमू, अरगोड़ा, अशोक नगर, पुंदाग, धुर्वा, डोरंडा, हिनू, मेन रोड, लालपुर, कोकर, बरियातू जैसे बड़े इलाकों के अंदर आधे से एक घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. धुर्वा, अरगोड़ा, आरएंडडी, बेड़ो, कांके, आइटीआइ सहित कई सबस्टेशनों से करीब आधे से एक घंटे तक बिजली बंद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें