शनिवार की सुबह से रविवार रात तक कम होगी बिजली आपूर्ति
हटिया वन (132-33 केवी) ग्रिड में बिजली उपकरणों को बदलने के लिए शनिवार की सुबह आठ बजे से रविवार रात 10 बजे तक पावर ब्लॉक लिया जायेगा.
रांची : हटिया वन (132-33 केवी) ग्रिड में बिजली उपकरणों को बदलने के लिए शनिवार की सुबह आठ बजे से रविवार रात 10 बजे तक पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस दौरान राजधानी को 15 मेगावाट कम बिजली मिलेगी.
इस बीच ग्रिड ट्रांसफॉर्मर नंबर-2 से सप्लाई प्रभावित होगी. बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता पीके श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवधि में दूसरे स्रोत से बिजली आपूर्ति सामान्य रखने का प्रयास किया जायेगा. आपको बता दें कि केंद्र सरकार के पावर सिस्टम डेवलपमेंट फंड (पीएसडीएफ) के तहत ग्रिडों के अपग्रेडेशन का कार्य पूरा किया जा रहा है.
शहर के बाहरी इलाकों में होगी परेशानी : 33 केवी सब स्टेशन बेड़ो, ब्रांबे, कांके इलाके से जुड़े ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति पर इसका असर पड़ेगा. वहीं कांके ग्रिड से जुड़े राजभवन सब स्टेशन से जुड़े मधुकम, पहाड़ी सहित अन्य इलाके में कुछ देर के लिए आपूर्ति पर असर पड़ सकता है. बिजली विभाग द्वारा इस दौरान कांके ग्रिड से लोड शेडिंग के जरिये बारी-बारी से दूसरे स्रोत से बिजली सामान्य रखने का दावा किया गया है.
posted by : sameer oraon