रांची : प्रभात खबर और भगवान महावीर मेडिका रिसर्च सेंटर की ओर से सोमवार को अखबार विक्रेता बंधुओं के बीच पिस्का मोड़ के समीप खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. इसे पाकर वे काफी खुश थे. अखबार विक्रेता बंधुओं का कहना था कि प्रभात खबर हर समय मदद के लिए आगे रहा है. मौके पर प्रभात खबर की ओर से सरकुलेशन के महाप्रबंधक सौविक विश्वास, मैनेजर संतोष वर्मा, धर्मेंद्र सिंह, भगवान महावीर मेडिका के अध्यक्ष पूरणमल सेठी, सचिव पदम जैन छाबड़ा, अमित जैन रारा, रमेश सेठी सहित अन्य उपस्थित थे.
रामकृष्ण मिशन आश्रम के माध्यम से किया सहयोग प्रभात खबर की पहल पर कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए रामकृष्ण मिशन आश्रम के खाते में अल्पना घोष, अजीत उपाध्याय, एस वर्मा, चिन्मय अदक ने सहयोग किया है. इनके द्वारा दी गयी राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की जायेगी.महावीर ने जियो और जीने दो का दिया संदेशसमाजसेवी पूरणमल जैन ने कहा है कि भगवान महावीर किसी एक देश और एक समाज के ना होकर मानव जाति के गौरव के रूप में प्रतिष्ठित हुए. भगवान महावीर ने पूरे विश्व को जियो और जीने दो का संदेश दिया. मनुष्य के प्रति ही नहीं, मूक प्राणियों के प्रति भी महावीर की करुणा दृष्टि अपार एवं अगाध थी. संपूर्ण विश्व में अहिंसा अपरिग्रह अनेकांत के माध्यम से शोषण और तनाव को समाप्त किया भगवान महावीर की जन्म भूमि बासो कुंड मुजफ्फरपुर, बिहार में हुआ था. वहां एक भव्य जैन मंदिर बना हुआ है.