20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर और इंडियन ऑयल ने किया राइड फॉर ग्रीन बाइक रैली का आयोजन

सांसद संजय सेठ ने प्रभात खबर से अपील है कि वे पर्यावरण की सुरक्षा के लिए मुहिम छेड़े. ताकी ये धरती बच सके. इसके तहत मैंने कई साल पहले ही प्लास्टिक बोतल से पानी पीना छोड़ दिया है.

रांची : पर्यावरण की सुरक्षा के उद्देश्य से प्रभात खबर और इंडियन ऑयल की तरफ से शनिवार को राइड फॉर ग्रीन बाइक रैली का आयोजन किया गया. रैली की शुरुआत हरमू के पटेल मैदान से बैलून उड़ाकर की गयी. इस मौके पर रांची के सांसद संजय सेठ, प्रभात खबर के प्रधान संपादक अशुतोष चतुर्वेदी, झारखंड की गायिका मोनिका मुंडू और मृनाली अखौरी समेत प्रभात खबर के तमाम कर्मचारी उपस्थित थे.

क्या कहा सांसद संजय सेठ ने

इस मौके पर रांची के सांसद संजय सेठ ने रैली में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए पर्यावरण बचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पहले रांची के मौसम इतना बेहतर था कि जब हमलोग स्कूल जाते थे तब हम लोग भींग जाते थे. हमें गर्मियों के दिनों में भी चादर ओढ़ कर सोना पड़ता. आज स्थिति ये है कि राजधानी में गिने चुने जगहों पर ही तालाब बचा है. शहर के प्रमुख जगहों पर इमारतें बना दी गयी है. बढ़ते प्रदूषण से दिनों दिनों यहां की हवा जहरीली होती जा रही है. इसलिए प्रभात खबर से अपील है कि वे पर्यावरण की सुरक्षा के लिए मुहिम छेड़ें. ताकी ये धरती बच सके. इसके तहत मैंने कई साल पहले ही प्लास्टिक बोतल से पानी पीना छोड़ दिया है.

Also Read: कुड़मी समाज का रेल रोकाे आंदोलन के लिए रेलवे ने बढ़ायी सुरक्षा व्यवस्था, धनबाद में आज निकाली जायेगी बाइक रैली
प्रभात खबर के प्रधान संपादक अशुतोष चतुर्वेदी ने कही ये बात

वहीं प्रभात खबर के प्रधान संपादक अशुतोष चतुर्वेदी ने भी रैली में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में आज प्रदूषण के क्या हालात ये किसी से छिपा नहीं है. आज आए दिन ऐसी खबरें पढ़ने को मिलती है कि दिल्ली का प्रदूषण सामान्य से अधिक है. हालांकि, रांची की स्थिति दिल्ली से बेहतर है. लेकिन जल्द से जल्द से इस पर अगर कोई पहल नहीं की गयी तो यहां भी स्थितियां बिगड़ने में देर नहीं लगेगी.

रैली में शामिल कर्मियों में दिख रहा था जबरदस्त उत्साह

बता दें कि बाइक रैली में शामिल लोगों के चेहरे पर उत्साह जबरदस्त देखने मिल रहा था. सभी राजधानी की सड़कों पर कतारबद्ध होकर चल रहे थे. रैली का समापन हरमू मैदान पर हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें