23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर ऑटो शो में एडवांस फीचर और इनोवेटिव-टेक्नोलॉजी का जलवा

प्रभात खबर ऑटो शो-2024 का उदघाटन पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने किया. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर जन जागरूकता का काम करता आ रहा है. समाचार के साथ-साथ लोगों को नये जमाने की तकनीक से रूबरू कराना खास दायित्व है.

रांची : हरमू मैदान में गुरुवार को प्रभात खबर ऑटो शो-2024 का आगाज हुआ. चार दिवसीय ऑटो शो में विभिन्न शोरूम के स्टॉल लगाये गये हैं. कार-बाइक के विभिन्न वेरिएंट सबका ध्यान खींच रहे हैं. ऑटो शो में डीजल-पेट्रोल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के विभिन्न वेरिएंट उपलब्ध हैं. ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की लेटेस्ट तकनीक से लैस वाहन पेश किये गये हैं. ऑटो शो चार फरवरी तक सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक चलेगा. लोग पसंदीदा गाड़ियों की जानकारी लेने के साथ टेस्ट ड्राइव कर बुकिंग कर सकते हैं. वाहनों की खरीदारी के दौरान बुकिंग एमाउंट पर आकर्षक छूट देने के साथ-साथ इंश्योरेंस व एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध हैं.

अब दौर ग्रीन एनर्जी का, इसे अपनाने की जरूरत : सुदेश महतो

प्रभात खबर ऑटो शो-2024 का उदघाटन पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने किया. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर जन जागरूकता का काम करता आ रहा है. समाचार के साथ-साथ लोगों को नये जमाने की तकनीक से रूबरू कराना खास दायित्व है. हर वर्ग में कार और बाइक को लेकर खास उत्साह है. समय के साथ सभी वाहन री-डिजाइन हो रहे हैं. पुराने जमाने की भारी-भरकम गाड़ियां अब आधुनिक तकनीक से लैस होकर बाजार में उपलब्ध हैं. पहले से ज्यादा परफॉरमेंस की गारंटी के साथ सुरक्षा मापदंडों का ध्यान रखा जा रहा है. डीजल-पेट्रोल के वाहन को इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चुनौती दे रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल को पर्यावरण दृष्टिकोण से अपनाने की जरूरत है. ईंधन युक्त गाड़ी की तुलना में इवी बाइक व कार में कार्बन उत्सर्जन नहीं है. देश की आधारभूत संरचना बदल रही है. इवी वाहनों के इस्तेमाल के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. एक दौर आयेगा जब लोग पेट्रोल-डीजल के खर्च को कम करने के लिए इवी वाहन का इस्तेमाल करेंगे. इस अवसर पर प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी, कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता, वीपी विजय बहादुर, ब्रांड हेड डॉ मंजीत सिंह संधू आदि मौजूद थे.

Also Read: प्रभात खबर ऑटो शो : यहां मिलेगी हर वो गाड़ी जिसे खरीदने की सोच रहे हैं आप
गाड़ी का शौक रखें, लेकिन रफ्तार से दोस्ती न करें

सुदेश महतो ने कहा कि मेरे व्यक्तिगत शौक में कार-बाइक की खास जगह है. गाड़ियों को मैं निजी तौर पर परख कर खरीदता हूं. साथ ही कहा कि शहर में प्रतिदिन कार व बाइक से लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं. लोग गाड़ी का शौक रखें, लेकिन रफ्तार से दोस्ती न करें. युवा वर्ग के हाथों में तेज रफ्तार की गाड़ियां आने से हादसे बढ़ रहे हैं. देशभर में जिस तरह की सड़के हैं, वे रफ्तार के अनुकूल नहीं हैं. इसलिए वाहन चलाते वक्त सावधान रहने की जरूरत है. पथ निर्माण विभाग को भी हाइवे के समानांतर सर्विस रोड तैयार करना होगा.

ऑनस्पॉट फाइनांस की सुविधा

एक से चार फरवरी तक चलने वाले प्रभात खबर ऑटो शो में दर्जनों कंपनियों के सैकड़ों टू और फोर व्हीलर गाड़ियां उपलब्ध करायी गयी हैं. ग्राहक इन्हें ऑटो शो के माध्यम से खरीद सकें, इसके लिए ऑनस्पॉट फाइनांस की भी सुविधा है. परिसर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया और झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के स्टॉल ग्राहकों को अपने पसंदीदा वाहन की खरीदारी करने में मदद करेंगे. बैंक के काउंटर से लोग अपनी पसंदीदा गाड़ी के लिए बासान किस्त के विकल्प तलाश सकते हैं.

ऑटो शो में ये कंपनियां कर रही शिरकत

विदा ऑटोबाइक्स हीरो, टाटा मोटर्स बासुदेव ऑटो लिमिटेड, होंडा बिग विंग रांची इस्ट, बीएमडब्ल्यू मोटरराड, क्वांटम भाव्या ऑटो मोबाइल्स, किया दिलीप मोटर्स, हीरो, किया होराइजन, हेरिटेज टोयोटा, हिलटॉप मोटर्स, जीप केपी ऑटोमोबाइल्स, कुश एंपेरे, महालक्ष्मी सुजुकी, प्रेमसंस मोटर्स, प्रेमसंस मोटर्स-नेक्सा, रॉयल एनफील्ड रघुराम ऑटोकेयर, रामसन्स जावा, रिपब्लिक हुंडई, आरके ऑटोमोबाइल्स, सीमा सुजुकी, सेल यामाहा, स्कोडा सिंघानिया मोटर्स प्रालि, एमजी सिंघानिया फ्यूचर प्रालि, रिनॉल्ट- सिंघानिया वल्डर्स प्रालि, सीताराम सुजुकी, टाइटेनियम महेंद्रा, टाइटन निशान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें