Explainer: झारखंड के 64 लाख से अधिक लाभुकों को जल्द मिलेंगे साड़ी और धोती-लुंगी, जानें जिलावार स्थिति
झारखंड के हेमंत सरकार की महत्वाकांक्षी सोना-सोबरन साड़ी-धोती योजना से अधिक से अधिक लाभुकों को लाभ दिलाने की कवायद शुरू हो गयी है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य के 64 लाख से अधिक राशन कार्डधारियों को 10 रुपये में साड़ी और धोती-लुंगी दिया जाएगा.
Prabhat Khabar Explainer: वर्ष 2022-23 में राज्य के 64.69 लाख राशन कार्डधारियों के बीच फिर से 2.58 करोड़ साड़ी, धोती-लुंगी का वितरण किया जायेगा. खाद्य आपूर्ति विभाग ने इसकी खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सरकार की ओर से वर्ष के प्रथम व द्वितीय चरण के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. सरकार की ओर से 1.29 करोड़ साड़ी, 77.40 लाख धोती व 51.60 लाख पीस साड़ी की खरीद होगी.
पिछले साल सोना-सोबरन साड़ी और धोती-लुंगी योजना की हुई शुरुआत
अक्तूबर महीने में टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने के बाद चयनित कंपनी को वर्क अॉर्डर (Work Order) दिया जायेगा. सरकार ने पिछले वर्ष सोना-सोबरन साड़ी, धोती-लुंगी योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत राशन कार्डधारियों के बीच साल में दो बार 10-10 रुपये में साड़ी, धोती या लुंगी का वितरण किया जा रहा है. पीडीएस दुकानों के माध्यम से इसका वितरण किया जा रहा है.
लाभुकों को कैसे मिलता लाभ
हेमंत सरकार की महत्वाकांक्षी सोना-सोबरन साड़ी-, धोती-लुंगी योजना ग्रामीण महिला-पुरुष के लिए राहत लेकर आयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद इस योजना की मॉनिटरिंग करते हैं. लाभुकों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने राशन दुकानदारों को शिविर लगाकर वस्त्र वितरण करने का निर्देश दे चुके हैं. अधिक से अधिक लाभुक इस योजना का लाभ उठा सके, इसके लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये हैं. कहा कि राज्य के हर गरीब लाभुक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
जिलावार लाभुकों की स्थिति
जिला : लाभुकों की संख्या
खूंटी : 1,16,490
गढ़वा : 2,78,126
पलामू : 4,30,061
लातेहार : 1,50,218
लोहरदगा : 1,01,077
गुमला : 1,79,563
सिमडेगा : 1,28,077
चतरा : 2,05,240
कोडरमा : 1,18,552
हजारीबाग : 3,43,599
रामगढ़ : 1,38,412
पूर्वी सिंहभूम : 4,69,080
पश्चिमी सिंहभूम : 3,67,838
सरायकेला- खरसावां : 2,40,535
धनबाद : 4,82,895
बोकारो : 3,57,276
गिरिडीह : 4,53,198
देवघर : 2,51,713
दुमका : 2,74,931
गोड्डा : 2,56,182
जामताड़ा : 1,62,503
पाकुड़ : 1,88,467
साहिबगंज : 2,18,337
कुल : 64,69,486