Prabhat Khabar Explainer : कौन होते हैं मृतकों के आश्रित, जिन्हें मिलता है मुआवजा
Prabhat Khabar Explainer : किसी भी हादसे के बाद मृतक के आश्रित को मुआवजा दिया जाता है. सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के आश्रितों को मुआवजा राशि दी जाती है. इनमें मृतक के पिता, मां, भाई या अन्य परिजन हो सकते हैं. रांची डीसी ने हादसे में मृत छात्राओं के आश्रितों को 1-1 लाख मुआवजा देने की स्वीकृति दी.
Prabhat Khabar Explainer : किसी भी हादसे के बाद मृतक के आश्रित को मुआवजा दिया जाता है. सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के आश्रितों को मुआवजा राशि दी जाती है. इन आश्रितों में मृतक के पिता, मां, भाई या अन्य परिजन हो सकते हैं. आज गुरुवार को रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने पिछले दिनों बुंडू सड़क हादसे में मृत तीनों छात्राओं के आश्रितों को 1-1 लाख मुआवजा राशि देने की स्वीकृति दी. इसके तहत मृतकों के पिता को मुआवजा राशि देने की स्वीकृति दी गयी है.
छात्राओं को ट्रक ने रौंद दिया था
रांची-टाटा राष्ट्रीय राजमार्ग-33 बुंडू सूर्य मंदिर के पास पिछले 9 अगस्त 2022 को सड़क दुर्घटना में मृत स्कूली छात्राओं के आश्रितों को रांची जिला प्रशासन की ओर से मुआवजा दिया जायेगा. रांची डीसी ने राशि अनुदान की स्वीकृति दी है. रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने तीन छात्राओं के आश्रितों को विशिष्ट स्थानीय आपदा सड़क दुर्घटना के तहत क्षतिपूर्ति मुआवजा अनुदान की स्वीकृति दी है. मृतकों के आश्रितों को 1-1 लाख की मुआवजा राशि दी जायेगी. आपको बता दें कि तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों स्कूली छात्राओं को रौंद दिया था. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. एक छात्रा गंभीर रूप से घायल थी, जिसका इलाज रिम्स में चल रहा है.
मृतकों के आश्रितों को 1-1 लाख रुपये मुआवजा
पिछले दिनों सड़क हादसे में रांची जिले के बुंडू प्रखंड में सूर्य मंदिर के पास तीन छात्राओं की मौत हो गयी थी. एक छात्रा घायल है. रांची जिला प्रशासन की ओर से मृतकों के आश्रितों को 1-1 लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा. आश्रित गोविंद उरांव (पुत्री- स्व. रीमा कुमारी), साधु उरांव (पुत्री- स्व. ज्योति कुमारी) एवं शंभू उरांव (पुत्री- स्व. ज्योत्सना कुमारी) को मुआवजा राशि दी जायेगी. सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल प्रिया कुमारी (14 वर्ष) का इलाज रिम्स (रांची) में चल रहा है.
Posted By : Guru Swarup Mishra