झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार बोले- टीवी और सोशल मीडिया के दौर में अखबार का महत्व अलग
राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि प्रभात खबर पिछले 40 वर्षों से राज्य की आत्मा, संस्कृति और संघर्ष को जनमानस तक पहुंचा रहा है.
रांची : झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि टीवी और सोशल मीडिया के दौर में भी अखबार का अलग महत्व है. अखबार का काम केवल समाचार छापना ही नहीं, बल्कि जनता से जुड़े मुद्दे उठाते हुए जनजागृति करना भी है. राज्यपाल ‘प्रभात खबर’ द्वारा आयोजित ‘झारखंड गौरव सम्मान समारोह’ को संबोधित कर रहे थे. ‘प्रभात खबर’ के 40वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल के साथ राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने समाज में विशिष्ट योगदान के लिए राज्य की 31 विभूतियों को सम्मानित किया. मौके पर अतिथियों ने डाक विभाग द्वारा ‘प्रभात खबर’ की 40वीं वर्षगांठ के मौके पर जारी किये गये डाक टिकट का विमोचन भी किया.
प्रभात खबर 40 वर्षों से राज्य की आत्मा को पहुंचा रहा है जनमानस तक
समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा : प्रभात खबर पिछले 40 वर्षों से राज्य की आत्मा, संस्कृति और संघर्ष को जनमानस तक पहुंचा रहा है. इसने सच्ची व निष्पक्ष पत्रकारिता से लोगों का विश्वास अर्जित किया है. संतोष गंगवार ने बताया कि छात्र जीवन में आपातकाल के समय एक वर्ष तक जेल गया. जेल में रह कर सही अर्थों में अखबार का महत्व मालूम पड़ा. अब समाज में बड़े परिवर्तन के बावजूद सुबह उठ कर आदमी सबसे पहले अखबार खोजता है. आज भी जनहित के मुद्दे उठान का सबसे अच्छा माध्यम अखबार ही है. उन्होंने कहा ‘प्रभात खबर’ ने भ्रामक खबरों से दूर रहते हुए पाठकों का विश्वास जीता है. समाज के हर पहलू को उठा कर राज्य में अपनी अलग पहचान बनायी है.
राज्यपाल ने सम्मानित किये जा रहे विभूतियों की सराहना की
समाज की बेहतरी के लिए जनआंदोलन में सक्रिय भूमिका निभायी है. राज्यपाल ने सम्मानित की जा रही विभूतियों की सराहना करते हुए उनको समाज का गौरव और प्रेरणा का पात्र बताया. समारोह को राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, राज्य मंत्री संजय सेठ, प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी और कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता ने भी संबोधित किया. इस मौके पर वरीय डाक अधीक्षक, रांची उदयभान सिंह भी मौजूद थे. वाइस प्रेसिडेंट विजय बहादुर ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
Also Read: चंपाई सोरेन का इस्तीफा राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया मंजूर, अब ये विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ
क्या बोले अतिथि
प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता आज भी बनी हुई है. प्रिंट मीडिया जिम्मेदारी के साथ खबर छापता है. ‘प्रभात खबर’ ने शुरुआत ही जिम्मेदार पत्रकारिता से की. इस दौरान कई मीडिया संस्थान यहां आये, लेकिन ‘प्रभात खबर’ ने हमेशा सामाजिक जिम्मेदारी को ही अपने प्रचार-प्रसार का माध्यम बनाया.
हरिवंश, राज्यसभा के उप सभापति
पौधारोपण देश का काम है. देश की चिंता तो सब करते हैं, लेकिन काम करने में आलस करते हैं. एक लाख पौधे लगा कर ‘प्रभात खबर’ ने देश का काम किया है. भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘घूस को घूंसा’ और नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चला कर पत्रकारिता के क्षेत्र में माइलस्टोन बना है.
संजय सेठ, भारत के रक्षा राज्य मंत्री