Loading election data...

VIDEO: प्रभात खबर किसान सम्मान समारोह में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने 48 को किया सम्मानित

प्रभात खबर किसान सम्मान समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि तमिलनाडु में आज किसान दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मैं किसानों के बीच रहा करता था. संयोग से आज भी किसानों के बीच रहने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि किसान अपनी मेहनत एवं योगदान से देश की सेवा कर रहे हैं.

By Guru Swarup Mishra | January 16, 2024 7:43 PM
an image

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज मंगलवार को रांची के होटल रेडिसन ब्लू में आपके प्रिय अखबार प्रभात खबर द्वारा आयोजित ‘झारखंड किसान सम्मान 2024’ में किसानों और कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य करनेवाले 48 लोगों को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया. मकर संक्रांति की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि किसान समाज की रीढ़ हैं. किसान न सिर्फ अन्न उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि देश की आर्थिक समृद्धि में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण ही हमें भोजन मिल पाता है. उनकी अमूल्य भूमिका के लिए हम सब उनके आभारी हैं. उनके सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय है. इस मौके पर झारखंड के सभी 24 जिलों से आए किसानों एवं बैंकर्स को उन्होंने सम्मानित किया. इस अवसर पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, प्रभात खबर प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी, कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता, वाइस प्रेसिडेंट विजय बहादुर समेत अन्य मौजूद थे. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि तमिलनाडु में आज किसान दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मैं किसानों के बीच रहा करता था. संयोग से आज भी किसानों के बीच रहने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि किसान अपनी मेहनत एवं योगदान से देश की सेवा कर रहे हैं. सरदार वल्लभ भाई पटेल ने संस्कृति के बारे में पूछे जाने पर कहा था ‘मेरी संस्कृति कृषि है’. कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत किसानों को सम्मान राशि दी जा रही है. उन्होंने ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ को नए सिरे से परिभाषित किया है, जिसके कारण किसान लाभान्वित हो रहे हैं. प्रधानमंत्री की पहल पर ही वर्ष 2023 को ‘इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर’ घोषित किया गया है. इससे किसानों को तो लाभ हो ही रहा है, लोगों का पोषण भी हो रहा है.

Exit mobile version