Prabhat Khabar Pratibha Samman 2022: छोटी-सी उम्र में परिश्रम के साथ दिखाई समझदारी, तब बने टॉपर
Pratibha Samman 2022:प्रभात खबर रांची की ओर से 3 सितंबर, शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में शामिल कुछ टॉपर्स से बात हुई जिसमें पता चला कि किसी ने कोराना काल में अपने पापा को खो दिया,तो किसी ने छोटी उम्र में स्कूल के पास रहने के लिए अकेले किराये के मकान में रहने की ठानी.
Prabhat Khabar Pratibha Samman 2022: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड और झारखंड बोर्ड के होनहार, टॉपर्स छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया. सीएमपीडीआई के रविंद्र हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सभी स्टूडेंट्स बेहद खुश दिखाई दे रहे थे. इस बीच प्रभात खबर डिजिटल की टीम ने कुछ टॉपर्स से बात की जिसमें कॉमर्स थर्ड स्टेट टॉपर निशी गाड़ोदिया, अक्षय दत्ता साइंस 12वीं में सेकंड स्टेट टॉपर और रांची सिटी टॉपर समेत अन्य थे. जानी उनकी अपनी कहानी. कहानी सफलता से पहले की. उनके महेनत की जोकि बिल्कुल भी आसान नहीं थी. किसी ने कोराना काल में अपने पापा को खो दिया तो किसी ने छोटी-सी उम्र में स्कूल की दूरी को देखते हुए अकेले रेंट पर रह कर पढ़ाई करने की ठानी. देखें वीडियो…