Prabhat khabar Pratibha Samman 2022: बच्चों पर प्रेशर न डालें अभिभावक
राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों पर प्रेशर न डालें. उन्हें उनका रास्ता चुनने दें. उन्होंने कहा कि एक रास्ता बंद होता है, तो कई रास्ते खुलते हैं. इसलिए कभी भी ये न सोचें कि कौन आपके बारे में क्या सोचता है.
Prabhat khabar Pratibha Samman 2022 : कार्यक्रम में संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों पर प्रेशर न डालें. उन्हें उनका रास्ता चुनने दें. उन्होंने कहा कि एक रास्ता बंद होता है, तो कई रास्ते खुलते हैं. इसलिए कभी भी ये न सोचें कि कौन आपके बारे में क्या सोचता है. महुआ माजी ने कहा कि आप सभी हमारी धरोहर हैं. आप पॉलिटिक्स में भी आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी रास्ता चुनें, सोच-समझकर चुनें.
शिक्षा केवल अक्षर ज्ञान नहीं
डॉ महुआ माजी ने कहा कि देव ऋषि और पितृ ऋण हर व्यक्ति को चुकाना होता है. इसका ध्यान रखें. हमे जहां से जो कुछ भी मिला है, उन्हें वापस करें. हमें समाज के लिए सोचना होगा. हमें अच्छा इंसान बनना है. शिक्षा केवल अक्षर ज्ञान नहीं है. एक समय के बाद आपको आंतरिक सुख की तलाश करनी होगी. केवल पैसे के पीछे न भागें.
अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल अपने शहर और राज्य के लिए करें
झामुमो नेता ने स्टूडेंट्स से कहा कि आप अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल अपने शहर और राज्य के लिए करें. हमारा राज्य प्रतिभा और संपदा से परिपूर्ण है. इसे आगे बढ़ाएं. राज्य सरकार भी आपकी मदद के लिए तैयार है. महुआ माजी ने कहा कि आपको भी अपने आने वाली पीढ़ी के लिए सोचना होगा. झारखंड में भी पुणे, गुरुग्राम बन सकता है. आपको वापस आना होगा. लौटकर आना होगा. इसे दूसरे शहरों से बेहतर बनाएं.
पश्चिमी देशों में माता-पिता 14 साल की उम्र में बच्चों को छोड़ देते हैं
महुआ माजी ने कहा कि हमारे यहां के शिक्षक और अभिभावकों का आपकी सफलता में बड़ा योगदान है. आप बच्चे जहां भी रहें, इसे न भूलें. करियर में आगे बढ़ें पर पेरेंट्स को न भूलें. उन्हें अपने साथ रखें. उन्होंने अपना जीवन न्योछावर कर दिया है, आपकी सफलता और खुशी के लिए. उन्होंने कहा कि हम पश्चिमी देशों की नकल करते हैं. वहां 14 साल होते-होते बच्चों को छोड़ देते हैं. वे पार्ट टाइम जॉब करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप भी पार्ट टाइम जॉब कर रहे होते, तो क्या ये सफलता हासिल कर पाते.
हम ऐसी गैलेक्सी में हैं, जहां इतने सारे स्टार्स हैं
झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता और राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि आज हम ऐसे गैलेक्सी में हैं, जहां इतने सारे स्टार्स हैं. ये सभी देश और राज्य का नाम रोशन करेंगे. प्रभात खबर प्रतिभा का सम्मान करता रहा है. हमारे यहां के शिक्षक और अभिभावकों का इस सफलता में योगदान है.
झारखंड की धरती प्रतिभावान लोगों की धरती : डॉ अजित पांडेय
एमिटी झारखंड के डायरेक्टर डॉ अजित पांडेय ने कहा कि यहां कई प्रतिभावान हैं, जिनके हम मुरीद हैं. झारखंड की धरती प्रतिभावान लोगों की धरती है. उन्होंने कहा कि देश के किसी कोने से बेहतर यहां के बच्चे हैं. जब यहां आया, तब लग रहा था कि कहीं गलती तो नहीं कर रहा न. पर यहां आने के बाद बेहतर दिखा.डॉ अजित पांडेय ने कहा कि प्रतिभा किसी जन्म या धर्म का मोहताज नहीं होता. आप मेहनत करते हैं, फोकस रहते हैं, तो अच्छा करते हैं. आप जिस दिन मेहनत करना बंद कर देते हैं, आप कुंठित हो जाते हैं. प्रतिभावान होना और बने रहना बड़ी बात है. इसे मेंटेन रखना जरूरी है. डॉ अजित पांडेय ने कहा कि शिक्षक का हर छात्र सक्सेस स्टोरी हो, ऐसा सोचना होता है. बच्चे के पीछे लगना होता है. प्रभात खबर का यह प्रतिभा सम्मान हायर एजुकेशन में भी हो.
बिना मेहनत कोई महान नहीं होता: एसपी अग्रवाल
साईनाथ यूनिवर्सिटी के वीसी एसपी अग्रवाल ने कहा कि आप सभी अवार्ड लेने आये हैं. मैं शिक्षक हूं. इसलिए कहूंगा कि ‘पढ़ना आसान नहीं होता, बिना मेहनत कोई महान नहीं होता. जब तक न पड़े पत्थर की चोट, कोई भगवान नहीं होता.’ उन्होंने कहा कि मैं आपके पेरेंट्स की खुशी महसूस कर सकता हूं. उनके लिए गौरव के क्षण हैं. कहा कि आपमें मैं महान डॉक्टर, इंजीनियर देख रहा हूं. आप सब कुछ बनें, पर उससे पहले अच्छा इंसान बनें. आपलोग झारखंड का ही नहीं, देश का भविष्य हैं.
मेहनत करें, सफलता आपके साथ होगी: सुमित राठौर
ICFAI यूनवर्सिटी के एडमिशन हेड सुमित राठौर ने कहा कि जब हम प्रभात खबर पढ़ते हैं, तो मान कर चलते हैं कि हम विश्वास खबर पढ़ रहे हैं. आप जब भी रिज्यूमे बनायें, तब इस प्रतिभा सम्मान का जिक्र जरूर करें. उन्होंने कहा कि आप सही करियर सेलेक्ट करें. आपको अभी तय करना है कि आपको बनना क्या है. झारखंड में अच्छे संस्थान हैं, जहां आप पढ़ाई कर सकते हैं. कई बेहतरीन यूनिवर्सिटी हैं, जहां अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में आप पढ़ाई कर सकते हैं. मेहनत करें, सफलता आपके साथ होगी.