Prabhat khabar Pratibha Samman 2022 : प्रतिभाओं को मिला सम्मान, आंखों में दिखी उज्जवल भारत बनाने की चमक

चमकते चेहरे, आंखों में दुनिया जीत लेने की ललक और अपार उत्साह से भरा सीएमपीडीआई का रविंद्र भवन आज गवाह बना उज्जवल भारत के नींव रखे जाने का. मौका था प्रभात खबर के Prabhat khabar Pratibha Samman 2022 के आयोजन का.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2022 8:07 PM

Prabhat khabar Pratibha Samman 2022 : चमकते चेहरे, आंखों में दुनिया जीत लेने की ललक और अपार उत्साह से भरा सीएमपीडीआई का रविंद्र भवन आज गवाह बना उज्जवल भारत के नींव रखे जाने का. मौका था प्रभात खबर के Prabhat khabar Pratibha Samman 2022 के आयोजन का. लगभग पांच हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाला रविंद्र भवन दोपहर 12 बजे से भरना शुरू हो गया था. लगभग घंटे भर में रविंद्र भवन उन प्रतिभाशाली बच्चों और अभिभावकों से भर चुका था, जिनकी आंखें कह रही थी कि आने वाला समय उनका है. प्रतिभाशाली बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी मौके पर मौजूद रहे.

हॉल के बाहर उमस और भीतर अपार उत्साह

शनिवार की दोपहर उमस से भरा था. मौसम ने अपना रूख कुछ ऐसा कर रखा था कि कहना चाह रहा हो जिंदगी बहुत आसान नहीं है. इसके ठीक इतर रविंद्र भवन के भीतर माहौल खुशनुमा था. यहां उम्मीदें थीं. सपने थे. एक ज्जबा था तो सारा आसमान समेटने को आतुर दिख रहा था. यहां मौजूद थे सीबीएसई, आईसीएसई और जैक बोर्ड से 10वीं-12वीं की परीक्षा में सफलता पाये बच्चे. इन बच्चों में शायद ही कोई ऐसा था, जो साधारण था. यहां स्टेट टॉपर थे, बोर्ड टॉपर थे और स्कूल टॉपर थे. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में आज जैक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के हजारों स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया. जो टॉपर खुद मौजूद नहीं थे, उनकी जगह उनके अभिभावकों ने मैडल हासिल किये.

केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद की रही गरिमामय उपस्थिति

आज के प्रतिभा सम्मान समारोह में साहित्य के साथ-साथ राजनीति में अच्छी पकड़ रखने वाली राज्यसभा सांसद महुआ माजी और जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की गरिमामय उपस्थिति रही. जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा जहां प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि थे, वहीं राज्यसभा सांसद महुआ माजी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति रहीं. इनके अतिरिक्त साईंनाथ यूनिवर्सिटी के वीसी एसपी अग्रवाल, इक्फाई यूनिवर्सिटी ने रिजनल हेड सुमित राठौर और एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड ने निदेशक डॉ अजित कुमार पांडेय उपस्थित रहे. वहीं प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी और एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर आरके दत्ता ने मंच साझा किया.

साईंनाथ यूनिवर्सिटी ने मंच से की स्कॉलरशिप की घोषणा

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान के मंच से टॉपर्स के लिए बेहतरीन स्कॉलरशिप की घोषणा की गयी. मौके पर साईंनाथ यूनिवर्सिटी ने घोषणा की कि यहां मौजूद स्टूडेंट्स जो प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान का सर्टिफिकेट लेकर यूनिवर्सिटी आयेंगे और एडमिशन लेंगे, उन्हें ट्यूशन फीस में 20 फीसदी की छूट मिलेगी. इसके अतिरिक्त यहां उपस्थित बच्चों में टॉप 50 स्टूडेंट्स को टोटल फीस और हॉस्टल फीस फ्री किया जाएगा. वहीं यहां उपस्थित टॉप 200 स्टूडेंट्स का टोटल ट्यूशन फी फ्री किया जाएगा.

ये रहे हमारे प्रायोजक

मेन स्पांसर : एमिटी यूनिवर्सिटी

पावर्ड बाय : मेंटर्स एडूसर्व

को स्पांसर : साईंनाथ यूनिवर्सिटी

मेडल स्पांसर : गोल एजुकेशनल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड

यूनिवर्सिटी स्पांसर : इक्फाई यूनिवर्सिटी

नॉलेज पार्टनर : बायोम इंस्टीट्यूट, चाणक्य आईएएस एकेडमी, एकलव्य ट्यूटोरियल

काउंसलिंग पार्टनर : साइकोग्राफिक सोसाइटी

Posted By: Rahul Guru

Next Article

Exit mobile version